दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो कट’

-कमलेश ने पूरे विश्व में चौथा तथा पुष्कर ने पांचवां स्थान हासिल कर उदयपुर का नाम दुनिया में रोशन किया-

उदयपुर। उदयपुर के जाने माने जेंट्स हेयर कट स्पेशलिस्ट कमलेश सेन ने दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट में चौथा स्थान हासिल कर ना सिर्फ देश बल्कि मेवाड़ का भी नाम रोशन किया है। कमलेश सेन ने विश्वस्तरीय ओमसी वल्र्ड चैंपियनशिप की सात तरह की केटेगरी में हिस्सा लिया और ‘जेंट्स फैशन प्रो कट’ केटेगरी में दुनिया के 200 से अधिक दिग्गज हेयर कट स्पेशलिस्ट से मुकाबला कर अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में पहले चार स्थानों में जगह बनाने वाले वे भारत के एकमात्र हेयर स्पेशलिस्ट हैं। इसी केटेगरी में प्रभात फेमेली के पुष्कर सेन ने भी पांचवां स्थान प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया है। कमलेश ने इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन (एआईबीएचए) के प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लिया था।
कमलेश सेन ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हर 2 साल में होने वाली यह स्पर्धा इस बार ऑनलाइन ही आयोजित की गई थी। इसमें विश्वभर के कई देशों के प्रतिभागियों ने बिना एडिटिंग फोटो सेशन के माध्यम से हिस्सा लिया। इसके साथ ही कमलेश सेन को हाल ही में ओएमसी वल्र्ड एसोसिएशन पेरिस द्वारा ‘नेशनल हेयर ट्रेनर’ के खिताब से भी नवाजा गया।
कमलेश सेन ने बताया कि ओएमसी 5 महाद्वीपों के प्रतियोगियों के बीच विभिन्न केटेगरीज में प्रतिभागियों को वैश्विक मंच प्रदान करते हुए यह कंपीटीशन आयोजित करवाता है। यह 60 सदस्य देशों और दुनिया भर में 10 लाख से अधिक व्यक्तिगत सदस्यों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट संगठन है। यह संगठन 1946 से अब तक निरंतर लगभग 40 से 50 केटेगरीज में विश्वस्तरीय स्पर्धाएं आयोजित करवाता आ रहा है।
अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए सेन ने बताया कि विश्वस्तर की प्रतियोगिता में चौथा स्थान मिलना मेरे जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इससे बेहद खुश हूं। इस कंपीटीशन के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी जो रंग लाई। इस सफलता के लिए मैं ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन (एआईएचबीए) की अध्यक्षा डॉ. संगीता चौहान, जनरल सेक्रेटरी अशोक पालीवाल, अलिशा मेम, एचबीओ स्टेट अध्यक्ष नीता पारिख एवं प्रभु सेन और आईबा टीम, एचबीओ राजस्थान टीम, एचबीओ उदयपुर टीम अध्यक्ष कनक सिंह, भारती सेन, मंजू शर्मा एवं शंभूलाल सहित उदयपुरवासियों को धन्यवाद देता हूं जिनकी प्रेरणा से ही यह संभव हुआ है।
कमलेश की उपलब्धियां :

  • वर्ष 2011 में सेन क्षौर कलाकार मंडल की ओर से आयाजित मेकअप कंपीटीशन के विजेता रहे।
  • ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंडिया हेयर कप में जेंट्स हेयर कट में ब्रांज मेडल
    प्राप्त किया।
  • ओएमसी एशिया कप ताइवान में जेंट्स हेयर कट में ब्रांज मैडल।
  • हेयर स्टाइलिस्ट अवार्ड-2018 ऑनलाइन कंपीटीशन में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
    चैंपियन परिवार की उपलब्धियां :
    दुर्गेश सेन ने बताया कि चैंपियन सैलून की शुरुआत दिसंबर-2000 में हुई थी। तब से अब तक चैंपियन परिवार ने कई नए मुकाम हासिल किए हैं। डायरेक्टर दुर्गेश व जमनेश सेन हैं। चैंपियन परिवार के अनिल सेन ने इंडिया कप में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। मलेशिया में भी लेडीज स्टाइल में अनिल ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी टीम के विजय सेन एवं दीपक सेन ने इंडिया हेयर कप में जेंट्स हेयर कट में सिल्वर मैडेल प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया।

Related posts:

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन
हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित
फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि
उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल
Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition
Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...
जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च
खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना
57 Rural &Tribal Girl Students join Ringus College
Tide announces their newest campaign #TideforTime
1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं
एचडीएफसी बैंक ने साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *