अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 

फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथू और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सिटी पैलेस में शुरूआत की 

उदयपुर : उदयपुर संभाग के बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार लोग अब फ्रेंच भाषा उदयपुर में ही सीख सकेंगे। इसकी विधिवत शुरूआत शुक्रवार को सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल परिसर में भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथू और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की। यह फ्रेंच भाषा के यह डिप्लोमा कोर्सेज फ्रांस-भारत सरकार द्वारा संचालित एलायंस फ्रांसेज के तहत कराया जाएगा। राजदूत माथू और डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने  बताया कि एलायंस फ्रांसेज का उद्देश्य फ्रेंच भाषा को बढ़ावा देना, फ्रांस और भारत की कला-संस्कृति का आदान-प्रदान करना, भारतीयों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। भारत में एलायंस फ्रांसेज का मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है और इसी कड़ी में उदयपुर में इसका आगाज किया गया है। उदयपुर के इस फ्रेंच भाषा केंद्र में फ्रेंच लाइब्रेरी ऑनलाइन-ऑफलाइन संचालित होगी। विभिन्न अवसरों पर फ्रेंच भाषा सीखने वाले भारतीयों और फ्रेंच भाषा सिखाने वाले प्रशिक्षकों के बीच कला-संस्कृति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक-रचनात्मक कार्यक्रम भी होंगे। फ्रेंच भाषा सीखने वाले भारतीयों को एलायंस फ्रांसेज की ओर से विभिन्न स्तरीय फ्रेंच भाषा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। फ्रांस में नौकरी प्राप्त करने के लिए फ्रेंच भाषा के ज्ञान और डेल्फ सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है। 

इस कार्यक्रम में आईआईएम उदयपुर के निदेशक अशोक बनर्जी, आरएससीईआरटी निदेशक कविता पाठक, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत,पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केके दवे, सर पदमपत सिंघानिया विवि के कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव, गीतांजलि इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल स्टडीज के निदेशक प्रो. एनएस राठौड़, एलायंस फ्रांसेज में राजस्थान के उपाध्यक्ष और एमएमपीएस के चीफ एजुकेशन आफिसर संजय दत्ता, सीपीएस-रॉकवुड स्कूल की चेयरपर्सन अलका शर्मा, एमडीएस के निदेशक शैलेंद्र सोमानी, सेंट एंथोनीज प्रिंसिपल विलियम डिसूजा, नीरज मोदी स्कूल की निदेशक साक्षी सोजतिया आदि की विशेष मौजूदगी रही।

Related posts:

वीआईएफटी में आयेंगे बॉलीवुड सितारे
जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज, डीएवी एचजेडएल जावर माइन्स (लडक़े) और लकी फुटबाल क्लब (लड़क...
Road Safety Session for Deaf and Mute Students by Hindustan Zinc
गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्री अयोध्याजी से पहुंचे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत
India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...
उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये
Jaguar Land Rover India and Tata Power announce partnership for Electric vehicle charging infrastruc...
Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...
हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या
LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023
सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *