अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 

फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथू और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सिटी पैलेस में शुरूआत की 

उदयपुर : उदयपुर संभाग के बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार लोग अब फ्रेंच भाषा उदयपुर में ही सीख सकेंगे। इसकी विधिवत शुरूआत शुक्रवार को सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल परिसर में भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथू और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की। यह फ्रेंच भाषा के यह डिप्लोमा कोर्सेज फ्रांस-भारत सरकार द्वारा संचालित एलायंस फ्रांसेज के तहत कराया जाएगा। राजदूत माथू और डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने  बताया कि एलायंस फ्रांसेज का उद्देश्य फ्रेंच भाषा को बढ़ावा देना, फ्रांस और भारत की कला-संस्कृति का आदान-प्रदान करना, भारतीयों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। भारत में एलायंस फ्रांसेज का मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है और इसी कड़ी में उदयपुर में इसका आगाज किया गया है। उदयपुर के इस फ्रेंच भाषा केंद्र में फ्रेंच लाइब्रेरी ऑनलाइन-ऑफलाइन संचालित होगी। विभिन्न अवसरों पर फ्रेंच भाषा सीखने वाले भारतीयों और फ्रेंच भाषा सिखाने वाले प्रशिक्षकों के बीच कला-संस्कृति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक-रचनात्मक कार्यक्रम भी होंगे। फ्रेंच भाषा सीखने वाले भारतीयों को एलायंस फ्रांसेज की ओर से विभिन्न स्तरीय फ्रेंच भाषा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। फ्रांस में नौकरी प्राप्त करने के लिए फ्रेंच भाषा के ज्ञान और डेल्फ सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है। 

इस कार्यक्रम में आईआईएम उदयपुर के निदेशक अशोक बनर्जी, आरएससीईआरटी निदेशक कविता पाठक, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत,पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केके दवे, सर पदमपत सिंघानिया विवि के कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव, गीतांजलि इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल स्टडीज के निदेशक प्रो. एनएस राठौड़, एलायंस फ्रांसेज में राजस्थान के उपाध्यक्ष और एमएमपीएस के चीफ एजुकेशन आफिसर संजय दत्ता, सीपीएस-रॉकवुड स्कूल की चेयरपर्सन अलका शर्मा, एमडीएस के निदेशक शैलेंद्र सोमानी, सेंट एंथोनीज प्रिंसिपल विलियम डिसूजा, नीरज मोदी स्कूल की निदेशक साक्षी सोजतिया आदि की विशेष मौजूदगी रही।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान में फुटबाल महाकुंभ के आयोजन की घोषणा

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

Hindustan Zinc Recognized for Pioneering LGBTQIA+ Inclusion Efforts at the 3rd National Transgender ...

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ड्रोन तकनीक से जावरमाला खदान के दुर्गम क्षेत्रों का सर्वेक्षण

HDFC Bank launches Edtech platform for students planning to study abroad at Global Fintech Fest in M...

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

Sunil Duggal, CEO, Hindustan Zinc appointed Interim CEO, Vedanta Limited

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण

दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *