आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

उदयपुर। स्वरोपण संस्था के संस्थापक पुरुषोत्तम एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तथा भारत विकास परिषद मेवाड़ के अध्यक्ष प्रशांत व्यास ने आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत से भेंट की। भेंट का मुख्य उद्देश्य जानेमाने संस्कृत विद्वान एवं श्री अरविंद फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सम्पदानन्द मिश्र की पुस्तकों को कोर्स स्कूल में प्रारंभ करने का था। इन पुस्तकों में प्राथमिक शिक्षा स्तर पर संस्कृति रोपित करने के साथ ही संस्कृत के प्रति आदर व उत्साह उत्पन्न कर बच्चों के समग्र मानसिक, शारीरिक विकास को प्रगति देना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें महर्षि वादरायण व्यास सम्मान से विभूषित किया था। इस दौरान मिश्र ने राष्ट्रपति को कुछ पुस्तकें भी भेंट की थी।
डॉ. कृमावत ने बताया कि संस्कृत निश्चित रूप से बच्चों के मस्तिष्क विकास, उनके अचार विचार की शुद्वता एवं शारिरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण उपाय सिद्ध होगी। आलोक संस्थान में इस कोर्स को आरंभ किया जाएगा और भारत विकास परिषद मेवाड़ के 14वें स्थापना दिवस पर यह कोर्स की विधिवत शुभारंभ करने की घोषणा कर प्रसन्नता हो रही है। डॉ. कुमावत ने स्वरोपण संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रशांत व्यास एवं संस्थापक पुरुषोत्तम को धन्यवाद देते हुए डॉ. सम्पानन्द मिश्र के योगदान की सराहना की। इस दौरान आलोक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 11 के प्रधानाचार्य शशांक टांक, पीआरओ मनमोहन भटनागर, शिक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती बानी मजूमदार, संस्कृत विभाग के प्रभारी बिहारीलाल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts:

साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश
हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना
35वां दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह कल
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ
सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला
822 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 38818 हुई
बेणेश्वर धाम की कलाकृतियों के डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारंभ
प्रशांत अग्रवाल को 'श्रीवैश्य रत्न सम्मान'
चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज
जिले में प्रथम बार निराश्रित बालकों के लिए केरियर काउन्सलिंग शिविर
हास्य कवि डाड़मचंद ‘डाड़म’ की पांच पुस्तकें लोकार्पित
पीआईएमएस ने आरएनटी कॉलेज को 6 विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *