‘‘जीवन में बदलाव को सकारात्मक रूप से अपनाएं’’: पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास

हिन्दुस्तान जिंक में आध्यात्मिक संत पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास का संबोधन

उदयपुर। जीवन में बदलाव स्वाभाविक है जिससे बिना प्रभावित हुए उसे सकारात्मक रूप से हमें अपनाना चाहिए, साथ ही समय के साथ चलते हुए हमें खुद को उसके अनुरूप बनना आवश्यक ताकि हम हर चुनौती का सामना कर सकें। यह बात बीएपीस स्वामी नारायण संस्थान के चितंक, विचारक एवं अंतर्राष्ट्रीय विद्वान पूज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने हिन्दुस्तान जिं़क यशद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित मोटिवेशनल स्पीच ‘‘एम्ब्रेन्स चैंज एण्ड ग्रो’’ में कही।
उन्होंने जीवन के तीन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें स्वकेंद्रित न होकर दूसरों के हित के बारें मे भी सोचना चाहिए एवं उनका दिल जीतना चाहिए, आपकी कथनी और करनी दिल से हो, हमें अपने वचनों का पक्का होना चाहिए ताकि हमें जीवन में कम कठिनाइयों का सामना करना पडें।
स्वामीजी ने कहा कि यदि हम मन, शरीर और आत्मा से ईमानदारी के साथ किसी से मिलकर आपसी संबंध स्थापित करते हैं तो उसके लिए हमें बार-बार उद्यम करने की आवश्यकता नही होती क्योंकि वह अमिट होता है। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव का निर्णय हमारें हाथ में नही होता उसका फैसला समय करता है जो कि हमें स्वीकार्य होना चाहिए। बशर्ते बदलाव का निर्णय सही समय, जगह, तरिके और दृष्टिकोण से हो।
हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकरी सुनील दुग्गल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम संत का हमें सानिध्य प्राप्त हुआ। निश्चय ही हम इनके मुखारबिन्द से उद्बोधन को जीवन में उतार कर सफलता हांसिल करने में अनुसरण करेगें।
पूज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास के उद्बोधन का हिन्दुस्तान जिं़क की सभी ईकाइयों में लाईव प्रसारण किया गया जिससे हजारों लोग लाभन्वित हुए। कार्यक्रम में जिं़क के सभी कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं अनुयायी मौजूद थे।

Related posts:

Hindustan Zinc Brings 23rd Edition of Smritiyaan– Musical Extravaganza to Remember

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

श्रीजी प्रभु की हवेली हुई राममय

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

नेशनल ओरल मेडिसिन रेडिओलॉजी दिवस मनाया

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लि. का पहला कॉर्पोरेट सेंटर उदयपुर में लॉन्च

JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA

महाराणा भूपालसिंह की 140वीं जयन्ती मनाई

Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र

डॉ. कर्नाटक सीएचएआई मानद फेलो अवार्ड 2023 से सम्मानित