प्रशासन शहरों के संग अभियान में यूआईटी को मिले सम्मान पर कलक्टर ने दी बधाई  

जनता को राहत देकर सरकार की मंशाओं को सार्थक किया : पोसवाल
उदयपुर।
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के 2 वर्ष पूरा होने पर गांधी जयंती के अवसर पर उदयपुर यूआईटी को मिले राज्य स्तरीय सम्मान पर यूआईटी अध्यक्ष और कलक्टर अरविंद पोसवाल ने खुशी जताई हैे और अभियान की सफलता के माध्यम से राज्य सरकार की मंशाओं को सार्थक करने के लिए यूआईटी को बधाई दी है।

नगरीय विकास,आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रांगण में सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उदयपुर यूआईटी सचिव सावन कुमार चायल को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने के बाद यूआईटी के अधिकारियों ने सम्मान के तहत मिली ट्रॉफी को आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर यूआईटी अध्यक्ष और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को सौंपी।
इस मौके पर कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष पोसवाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत यूआईटी द्वारा आमजन को राहत देने के लिए पट्टे जारी करने की मुहिम को सार्थक बनाने के लिए किए प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए यूआईटी द्वारा किए गए निष्ठावान प्रयासों के लिए ही राज्य सरकार द्वारा यूआईटी को राज्य स्तर पर सम्मान दिया है। उन्होंने संपूर्ण यूआईटी टीम को बधाई भी दी और आगामी दिनों में भी इसी तरह से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कलक्टर ने बताया कि राज्य के और अधिक परिवारों को लाभान्वित करने के लिए अब इस अभियान की अवधि 31 मार्च 2024 तक 6 महीने और बढ़ा दी गई है, ऐसे में यूआईटी और भी अधिक परिवारों को पट्टे देकर अभियान के माध्यम से राहत दे सकती है। इस अवसर पर यूआईटी सचिव सावन कुमार चायल, यूआईटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि यूआईटी उदयपुर द्वारा पूरे राज्य में सभी यूआईटी से अधिक एवं 14 हजार के लक्ष्य के मुकाबले 30,504 पट्टे देकर 413 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। यूआईटी की इस उपलब्धि के लिए यूआईटी सचिव सावन कुमार चायल को समारोह में ट्रॉफ़ी देकर समानित किया गया ,इसके अलावा यूआईटी उदयपुर के पूर्व सचिव नितेन्द्र पाल सिंह एवं अरुण कुमार हसीजा को भी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यूआईटी चित्तौड़गढ़ द्वारा भी लक्ष्य से अधिक पट्टे देने के लिए श्री आर.डी. मीणा को भी सम्मानित किया गया वहीं अभियान के सम्भागीय प्रेक्षक डॉ. आर.पी. शर्मा एवं सतीश श्रीमाली को भी अभियान के दौरान प्रभावी पर्यवेक्षण करने के लिए सम्मानित किया गया।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

आकृति मलिक ने स्कोल्टेक यूनिवर्सिटी में किया भारत का प्रतिनिधित्व

पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों क...

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, जिंक फुटबॉल अकादमी ने एआईएफएफ की सर्वोच्च 'एलिट 3 स्टार रेटिंग' हासिल ...

पैलिएटिव केयर पर कार्यशाला आयोजित

नारायण सेवा के अवार्ड समारोह में अनुपम खेर ने 55 शख्सियत को किया सम्मानित

हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

2nd ASEAN-India Artists’ Camp celebrates 30 years of ASEAN-India ties with Music, Art & Dance

संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह