बांसवाड़ा के दानपुर में महिला की हत्या का 24 घंटे में हत्या राजफाश

– दो जने गिरफ्तार, प्रेम संबंध और पैसों के लालच में की थी हत्या

उदयपुर (Udaipur) । संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले की की दानपुर पुलिस ने 24 घंटे पहले पहाडिय़ों में मिली महिला की लाश पर हत्या के एंगल से जांच करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। थानाधिकारी कांतिलाल मीणा के अनुसार दानपुर के घोड़ी तेजपुर गांव में पहाडिय़ों पर शव मिला था। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आदेश पर बनी अलग-अलग टीमों ने सघन व त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। मृतका लक्ष्मी के पिता शंकरलाल ने पुलिस को जानकारी दी कि पुत्री का विवाह 25 मई को हुआ। 26 मई शाम को वह पीहर आयी, 27 को रात 11 बजे बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह उठकर देखा तो पुत्री घर से गायब थी। तलाश में पूरा परिवार निकला तो बहुत देर बाद लक्ष्मी की लाश घर से लगभग 500 मीटर दूर पहाडिय़ों में मिली। इस पर पूरा गांव मौके पर जमा हो गया व पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह राव, थानाधिकारी कांतिलाल मीणा, आबापुरा थानाधिकारी सचिन शर्मा व जाप्ता पहुंचा। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया व साइबर सेल को सक्रिय करते हुए वहां एक्टिवेट मोबाइल कॉल को ट्रेस किया गया। पुलिस टीमों ने आस-पास के संदिग्धों से भी पूछताछ की जिस दौरान नलापाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र लक्ष्मण मईड़ा व साथी बाबूलाल पुत्र नानका मईड़ा निवासी खोरापाड़ा का नाम सामने आया। दोनों को पुलिस गिरफ्त में लेते ही मामले का खुलासा हो गया।

पहाड़ी पर बुलाया, गहने लूटे और कर दी हत्या

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी प्रकाश का कहना था कि उसके लक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी बाबूलाल को भी थी। जब लक्ष्मी की शादी हो गई तो प्रकाश ने बाबूलाल को साथ लेकर मर्डर की प्लानिंग की। जब लक्ष्मी वापस पीहर आ गई तो बाबूलाल ने उसको कॉल करके पहाड़ी की तरफ आने को कहा। लक्ष्मी शादी में ससुराल से मिले गहनों के साथ ही वहां पर आ गई। बाबूलाल ने गहने छीनने की कोशिश की तो हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद बाबूलाल व प्रकाश ने मिल लक्ष्मी के सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया, उसके पहने जेवर और मोबाइल लेकर चलते बने।

Related posts:

मॉडलिंग इंडस्ट्री में करियर हेतु व्याख्यान
आर्ची ग्रुप द्वारा सोसायटी समर्पण
हिंदुस्तान जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत् विविध आयोजन
इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी
हिंदुस्तान जिंक की चार खदानों को ए सूची श्रेणी के तहत 5-स्टार रेटिंग
" The wealth of knowledge is prime amongst all wealth" There is no better charity than the gift of k...
एचडीएफसी बैंक ने भारत में 2 लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रक्रियाओं में बारे में...
जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन
इल्युमिनाती फैशन शो लिए फाइनल ऑडिशंस सम्पन्न
विधानसभा का डिजीटल चैनल व व्हाट्सएप चैनल प्रारम्भ करने की है योजना - देवनानी
Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet  in Udaipur
दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *