उदयपुर (Udaipur)। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी (Dharmnarayan Joshi) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोविड़-19 के संक्रमण से लॉकडाऊन की स्थिति में पानी व बिजली के बिलों में न्यूनतम शुल्क व अधिभार माफ करने की मांग की है।
विधायक जोशी ने पत्र में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड़ केयर सेंटर बनाने, वहां प्रतिदिन कोविड़ जांच की व्यवस्था व ब्लाक स्तर पर दो मोबाइल वैनों की व्यवस्था करने, सत्तर वर्ष से अधिक उम्र वालों का घर-घर जाकर टीकाकरण करने, ग्रामीण क्षैत्र में टीकाकरण के लिये ऑनलाईन पंजीकरण की जगह ऑनस्पॉट व्यवस्था कराने की मांग की है।
जोशी ने पत्र में मांग की है कि कोरोना महामारी में जिन परिवारों ने कमाने वाला मुखिया खोया है, उनके लिये विशेष पैकेज व माता-पिता खोने वाले बच्चों को सुविधा देने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि राजस्थान में कोविड़ से बचाव के 6 लाख 38 टीके खराब होने के समाचार आये है, सरकार ने स्वयं 3 लाख 33 हजार टीके खराब होना स्वीकार किया है, उन्होनें कहा कि महामारी के समय में राज्य सरकार केन्द्र पर दोषारोपण करने में व्यस्त है, ये क्षोभ का विषय है।