दो हजार से अधिक लोगों को अन्न व वस्त्र वितरण
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को आदिवासी बहुल कोटड़ा तहसील के उपलवास गांव में अन्नदान-वस्त्रदान व भोजन सेवा शिविर संपन्न हुआ। शिविर के विशेष अतिथि सोहन चड्ढा, मुक्ता चड्ढा (अमेरिका) भरत भाई सोलंकी (इंग्लैंड) व एस.पी. कालरा (दिल्ली) ने उपस्थित दो हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को स्वेटर, बूट, चप्पल, मौजे, टूथपेस्ट -ब्रश, साबुन, कंघी, तेल, कंबल, लुंगड़ी, धोती, टी-शर्ट, 5-5 किलो मक्का के पैकेट वितरित किए। शिविर में सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इससे पूर्व अतिथियों ने बच्चों को नहलाया व उन्हें नए वस्त्र पहनाए। मेडिकल टीम ने मौसमी बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया।
आरंभ में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मकर संक्रांति को इसी तहसील काऊंचा गांव और उससे पूर्व उखलियात में इसी तरह के विशाल सेवा शिविर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के गांवों में इस तरह के शिविर संस्थान का नियमित प्रकल्प है। उन्होंने बताया कि संस्थान इस सर्दी में करीब 80 हजार से अधिक ऊन्नी वस्त्र बांट चुका है। फरवरी के अंत तक एक लाख ऊन्नी वस्त्र वितरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। शिविर प्रभारी रोहित तिवारी, सह प्रभारी नरेंद्र सिंह चौहान और दिलीप सिंह थे। शिविर में रवीश कावड़िया, जसबीर सिंह, लाल सिंह भाटी, मुकेश शर्मा, रौनक माली,परख जैन और हरिप्रसाद लड्ढा ने सहयोग किया। संचालन महिम जैन ने किया।