उदयपुर। श्रीराम मानस मंडल उदयपुर की ओर से अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को भव्य संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन के साथ ही संस्थान का स्थापना दिवस समारोह का समापन हुआ। इसमें 100 से अधिक भक्तों ने भाग लेकर बजरंगबली और भगवान श्रीराम से अराधना की। सुंदरकांड पाठ की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि गायन सुंदरकांड पाठ के मुख्य प्रभारी रवि पालीवाल ने किया। उनके साथ ढोलक पर संगत सुमित शर्मा और की-बोर्ड पर संगत शंकर दास ने की। रवि पालीवाल ने विभिन्न रूपों में सुंदरकांड पाठ को लयबद्ध सुरबद्ध , गाते ,आकर्षक बनाते हुए श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। सुंदरकांड पाठ का समापन हनुमान चालीसा और अंत में आरती से किया गया। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा, अक्षय अग्रवाल, अंबालाल साहू, श्रीमती मंजू गर्ग, विजय गर्ग, प्रसिद्ध तबला वादक अखिलेश शर्मा, अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सुंदरलाल, छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक उपस्थित थे।