उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से सोप स्टोन का परिवहन करते पांच ट्रेलर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल, वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीपसिंह झाला, स.उ.नि दिग्विजय सिंह, हैडकानि. मदन सिंह, कानि. भंवर, अंशुल की टीम द्वारा खाण्डी ओबरी टोल के पास नाकाबन्दी के दौरान सोप स्टोन से भरे पांच ट्रेलरों को रूकवाया गया। चालकों के पास सोप स्टोन परिवहन के कागजात नहीं थे। ट्रेलरों की रॉयल्टी चैक की गयी तो रॉयल्टी में दर्शाये गये सोप स्टोन से अधिक माल भरा पाया गया। इस पर मौके पर उक्त पांचों ट्रेलरों को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर खनिज विभाग को सूचना दी गयी। उक्त माल की अनुमानित कीमत करीबन 2.50 करोड़ रूपये बताई गई है।
अवैध रूप से सोप स्टोन परिवहन करते पांच ट्रेलर जब्त
