उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा देबारी मंडल एवं जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ग्राम पंचायत बिछड़ी में निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 200 गांववासियों एवं स्कूल विद्यार्थियों का दंत परीक्षण कर संबंधित इलाज किया गया। शिविर के मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में बिछड़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच लोकेश पालीवाल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता बोरीवाल मौजूद रहे। दंत चिकित्सकों की टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा, डॉ. सुरेश दशोरा, महेश पालीवाल एवं उनकी टीम मौजूद रही। शिविर के अंत में डॉ कैलाश असावा ने स्कूल के विद्यार्थियों को मुख स्वच्छता के बारे में जानकारी दी एवं नियमित दंत परीक्षण की जरूरत से अवगत कराया।