उदयपुर। पेसिफिक़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) उमरड़ा के तत्वावधान में विशाल मेडिकल कैम्प सांवरियाजी, चित्तौडग़ढ़, बिजोलिया, माण्डलगढ़, लाड़पुरा, नीमच, मन्दसौर, भादसोड़ा, कपासन, बेगू में आयोजित किया गया जिसमें 750 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर दवाएं दी गई और दीर्घक़ालीन रोगियों को भर्ती व अग्रिम उपचार की सलाह दी गई। शिविर का शुभारंभ साई तिरूपति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. जे. के. छापरवाल ने किया। डॉ. छापरवाल ने बताया कि भविष्य में संभाग के अन्य जिलों व कस्बों में निशुल्क शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में वरिष्ठ प्रोफेसर ऑर्थपीडिक्स डॉ. बी. एल. कुमार, डॉ. विक्रमसिंह राठौड़, डॉ. अनुराग पटेरिया, डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा, डॉ. पी. पी. शर्मा, डॉ. विवेक पराशर, डॉ. शिवांगी शर्मा, डॉ. चारू पूर्बिया, डॉ. आशीष खिवसरा, राजेश चौबीसा, नारायणलाल तथा मुख्य आयोजक धर्मेंद्र टाँक सहित 50 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया।
विशाल चिकित्सा शिविर में 750 से अधिक रोगियों का परीक्षण
