फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस का ‘व्‍यापार का त्‍योहार’ कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर : भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने ऑन-ग्राउंड सेलर इवेंट ‘व्यापार का त्योहार’ का सफलतापूर्वक समापन किया। इस आयोजन का उद्देश्‍य जयपुर में विक्रेताओं को कारोबारी विकास के उन अवसरों के बारे में जागरूक करना था, जिनका लाभ प्‍लेटफॉर्म की इनसाइट्स एवं सर्विसेज की मदद से लिया जा सकता है। इस कार्यक्रम में जयपुर के 350 से अधिक विक्रेता जुटे, जिन्‍हें अपने व्यवसाय के विकास के लिए प्‍लेटफॉर्म के इनसाइट्स एवं ऑफरिंग्‍स को समझने का अवसर मिला। फ्लिपकार्ट की लीडरशिप टीम ने जयपुर में सेलर कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन संपन्‍न कराया और क्षेत्र के विक्रेताओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम पूरे देश में जयपुर, मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और सूरत जैसे शहरों में ऑन-ग्राउंड सेलर कनेक्‍ट आयोजनों की श्रृंखला का हिस्सा है। इन सेलर कनेक्ट इवेंट्स का आयोजन ‘व्यापार का त्योहार’ कार्यक्रम के तहत किया जाता है, जिसका उद्देश्‍य क्षमतावान विक्रेताओं को बेहतर विकास एवं सफलता प्राप्‍त करने तथा प्लेटफॉर्म के माध्‍यम से मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में सशक्‍त बनाना है।

लाइफस्‍टाइल, किताबों, सामान्‍य प्रयोग के उत्‍पादों, घरेलू उपकरणों और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स जैसी श्रेणियों में बढ़ती मांग के इस दौर में ‘व्यापार का त्योहार’ विक्रेताओं को सही रणनीति अपनाते हुए उपभोक्‍ताओं की मांग के अनुरूप स्‍वयं को तैयार करने में मदद देता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विक्रेताओं को फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध ऑफरिंग्‍स जैसे इनसाइट टूल्‍स, ब्रांड पल्‍स का बेहतर प्रयोग करने में सक्षम बनाना है, जिससे उन्‍हें उपभोक्‍ताओं की जागरूकता के स्‍तर एवं प्रासंगिकता को समझने में मदद मिलती है। इस प्रोग्राम के तहत फ्लिपकार्ट स्टूडियो टीम विक्रेताओं को कैटलॉगिंग और कंटेंट सपोर्ट भी देती है।

लव क्रिएशंस के मालिक सोनू गुप्ता ने फ्लिपकार्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘फ्लिपकार्ट के साथ काम को ज्‍यादा अर्थपूर्ण बनाने वाली महत्‍वपूर्ण बात है इस प्‍लेटफॉर्म के साथ साझेदारी और टीम की ओर से मिलने वाला सहयोग, जो कारोबार बढ़ाने में मददगार है। समय-समय पर उपभोक्‍ताओं के बारे में उपलब्‍ध कराई जाने वाली जानकारियों और प्‍लेटफॉर्म के प्रभावी प्रयोग को लेकर मिलने वाले सुझावों से यह गठजोड़ और मजबूत होता है। इस तरह के आयोजन हमें समर्थ बनाने तथा उपभोक्‍ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम बनाने में सहयोग करते हैं। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है और मैं इस प्‍लेटफॉर्म के साथ सतत विकास की आशा करता हूं।’

विगत वर्षों में अपने विभिन्‍न प्रयासों के माध्‍यम से फ्लिपकार्ट ने उद्यमिता की भावना के साथ विक्रेताओं के लिए अधिक से अधिक व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अपने संसाधनों के प्रयोग पर फोकस किया है और प्‍लेटफॉर्म के साथ मिलकर उनके व्‍यवसाय को सफल बनाने में योगदान दिया है।

Related posts:

महिला बंदियों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सर्व समाज की बैठक कल

Strengthening its foothold in North-Western market, Canon India launches Business Imaging Solutions ...

विश्व जल दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा झील स्वच्छता अभियान 

40 बच्चों को स्कूल जाने के लिए मदद देगा नारायण सेवा

गीतांजली बैडमिंटन लीग सम्पन्न

India’s 1st Women Mine Rescue Team trains at Hindustan Zinc

दिव्यांगों की सेवा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित

हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल

यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी