लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नए लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरु कर दी है। 400 एनएम के टॉर्क के साथ 2.0 लीटर, 221 किलोवॉट (300 पीएस) पेट्रोल पॉवरट्रेन द्वारा पॉवर्ड नई डिफेंडर एक कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर दो अलग बॉडी स्टाइल्स में उपलब्ध होगी। एलिगेंट 90 (3 दरवाजों वाली) और वर्सेटाइल 110(5 दरवाजों वाली) और इसकी शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपए (एक्स-शोरुम इंडिया) रखी गई है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि नई डिफेंडर ने अपनी समृद्ध वंशावली को एक आधुनिक 21वीं सदी के पैकेज में अपनाया है जो इसे ऑफ रोड़ और ऑन रोड़ के लिए बेहद सक्षम बनाता है। भारत में इस आइकॉन के प्रवेश के साथ, हम अपने ग्राहकों को लैंड रोवर पोर्टफोलियो में सबसे सक्षम और ज्यादा समय तक चलने वाले प्रॉडक्ट को पेश कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि, इसमें मूल प्रॉडक्ट की विश्वसनीयता और विशेषताओं को बरकरार रखा गया है। नई डिफेंडर 90 और 110 दोनों ही बॉडी स्टाइल्स में पांच विभिन्न वैरिएंट्स में पेश की जा रही हैय बेस, एस, एसई, एचएसई और फसर््ट एडीशन। साहसी जिगर और कौतुहल से भरे मानसिकता वालों के लिए बनी नई लैंड रोवर डिफेंडर को कई सीटिंग ऑप्शन्स, एक्सेसरी पैक्स और अनेक चुनने लायक फीचर्स के साथ बड़े तौर पर कस्टमाइज किया जा सकता है। भारत के लिए नई डिफेंडर में 360 डिग्री सराउन्ड कैमरा, वेड सेन्सिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेन्शन (110 पर स्टैन्डर्ड), स्मार्टफोन पैक, कनेक्टेड नैविगेशन प्रो, ऑफ रोड टायर्स, रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट (वैकल्पिक) के साथ सेंटर कन्सोल और कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे।

Related posts:

एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

Hindustan Unilever partners with UNICEF to support India’s fight against COVID-19

Hindustan Zinc Puts 62% Youth at the C’ore of Energy Transition

अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इको फ्रेंडली फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

डॉ. देवेंद्र सरीन आईएपी के नॉर्थ जोन वाइस प्रेसिडेंट बने, 25 साल बाद राजस्थान को मिला गौरव

आसियान-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

हिन्दुस्तान जिंक को खनन क्षेत्र में देश की पहली महिला माइन रेस्क्यू प्रशिक्षित टीम का गौरव

No lay-off in Sahara Instead 4,10,682 workers given promotion

तामीर सोसायटी का 28वां अवार्ड समारोह 16 को

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी