एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को

रात्रि 10 बजे से होगी विशेष पूजा

उदयपुर। फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार 18 फरवरी को कैलाशपुरी स्थित मंदिर श्री एकलिंगजी में महाशिवरात्रि का महोत्सव रात्रि 10 बजे से मनाया जाएगा। त्रिकाल पूजा सामान्य दिनों की तरह होती है।
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के अनुसार महाशिवरात्रि की विशेष पूजा रात्रि 10 बजे से आरम्भ होती है जो चार प्रहर तक निरन्तर चलती रहती है और दूसरे दिन 19 फरवरी प्रातः 11.30 से 12.00 बजे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष शृंगार, किया जाता है। विशेष पंचामृत धारण होता है। महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रूद्रीपाठ होते हैं। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो प्रत्येक दूध, दही, घी, शहद एवं शक्कर का पंचामृत श्री एकलिंगनाथजी को धारण होता है। इस प्रकार कुल सवा 46 किलो की मात्रा में पंचामृत की सामग्री एक प्रहर मंे चढ़ाई जाती है एवं 52 रूद्राभिषेक होते हैं।
महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर पैलेस बैण्ड बजता रहता है। चारों प्रहर की पूजा में दर्शन शनिवार 18 फरवरी रात्रि 10.00 बजे से दूसरे दिन 19 फरवरी अपरान्ह तक निरन्तर खुले रहेंगे, क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निरन्तर चलती रहती है। दर्शनार्थी बुधवार सुबह 11.30 बजे तक महाशिवरात्रि के दर्शन लाभ ले सकेंगे। इसके बाद नियमित त्रिकाल पूजा आरम्भ होगी जिसके चलते सामान्य दर्शन पुनः रविवार रात्रि 8 बजे तक लगातार खुले रहेंगें।
ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे शनिवार सुबह की बजाय रात्रि 10 बजे से रविवार दोपहर तक शिवरात्रि के दर्शनों का लाभ लेवें।

Related posts:

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन
एयू बनो चैम्पियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट उत्साह भरी जीतों के साथ समाप्त हुआ
फील्ड क्लब कार्निवल : खिताबी मुकाबलों के साथ सात दिनों से चल रहे रोमांच को विराम
जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान
राजभाषा हिंदी कार्यशाला सम्पन्न
हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान
‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न
SEA Solidaridad Mustard Mission To Make India Self-sufficient in Edible Oil
जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा
ई-ऑफिस फाइल सिस्टम लागू करें, परिवादों का समय पर हो निस्तारणः  मुख्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *