आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी

दयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के पास अब जीवन बीमा और बचत योजनाओं तक आसान पहुंच होगी, जिससे वे अपने परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे और लम्बी सेविंग कर सकेंगे।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन. एस. कन्नन ने कहा कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विस्तृत वितरण नेटवर्क और डिजिटल पहुंच का लाभ उठा कर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के बेजोड़ और किफायती जीवन बीमा उत्पादों को लाखों भारतीयों तक पहुंचाना है। शुरुआती कदमों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट जैसे प्रोटेक्शन प्लेटफार्म और आईसीआईसीआई प्रू अनमोल बचत सेविंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा। आईसीआईसीआई प्रू अनमोल बचत स्कीम एक अद्वितीय माइक्रो-बीमा उत्पाद है जो कम कीमत में बचत और सुरक्षा के दोहरे लाभ प्रदान करता है, जहां इसे कम कीमत के लिए तैयार किया गया है जबकि आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट एक टर्म प्लान है जो सुरक्षा प्रदान करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि हमारे व्यापक वितरण नेटवर्क और डिजिटल पहुंच का फायदा देते हुए हम कम कीमत में बेजोड़ बीमा उत्पादों के गुलदस्ते की पेशकश करने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हमारी यह साझेदारी, आॢथक रूप से समावेशी समाज बनाने के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक और कदम है।

Related posts:

जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show

आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों की साख को निर्धारित करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग शुरू किया

जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Motorola launches razr 60 – the World’s First Flip Phone

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

एचडीएफसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड लॉन्च

ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा 20 अम्बुलैंसेस, 4000 पीपीई किट्स भेंट

Education-focused fintech platform Propelld raises Rs. 262 Cr. in Series B funding.

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

कोने इंडिया का उदयपुर में नया कार्यालय शुरू