आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम

उदयपुर। आदित्य बिड़ला कैपिटल लि. की स्वास्थ्य बीमा सहायक कंपनी और एक महत्वपूर्ण गैर-बैंक वित्तीय सेवा कंपनी आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि. (एबीएचआईसीएल) ने उदयपुर में अपनी फुल-सर्विस ब्रांच का उद्घाटन करते हुए राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया। इस नई शाखा के माध्यम से एबीएचआईसीएल और अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम होगा उन्हें प्रतिकूल स्वास्थ्य स्थितियों के दौरान बढ़ती वित्तीय सुरक्षा जरूरतों के साथ सशक्त करेगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने एकीकृत स्वास्थ्य बीमा समाधानों के माध्यम से स्वस्थ जीवन की अवधारणा को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
एबीएचआईसीएल ने एक अनोखा आकर्षक ढांचा अपनाया है, जिसके तहत लोगों को एकीकृत समाधान चुनने का अधिकार दिया जाता है और स्वस्थ रहने के लिए उन्हें एम्बेडेड वेलनेस कार्यक्रमों के साथ स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी और अपनी सेहत का ख्याल रखने वाले ग्राहकों को सालाना कुल प्रीमियम का 30 प्रतिशत तक इनाम देगी, जो उनके ‘नो क्लेम’ के लिए सुनिश्चित की गई उच्च राशि के बोनस के अलावा होगा।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि. के सीईओ मयंक बथवाल ने कहा कि उदयपुर में अपनी पहली फुल-सर्विस ब्रांच के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है, जिसके तहत हम शहर के निवासियों के लिए कस्टमाइज्ड स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रस्तुत करेंगे। उदयपुर के लोग अब दूसरे स्थानों पर जाने की बजाय अब अपने शहर में ही हेल्थ इंश्योरेंस से संबंधित सेवाएं हासिल कर सकेंगे। मौजूदा दौर में देश में प्रचलित स्वास्थ्य बीमा परिदृश्य का विस्तार करने के लिए हम एबीएचआईसीएल की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हैं। स्वास्थ्य बीमा में ‘स्वास्थ्य’ पर ध्यान केंद्रित करके, हमारा व्यवसाय मॉडल ‘पहले स्वास्थ्य’ की फिलॉस्फी के आसपास बनाया गया है।  एबीएचआईसीएल ने हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए, हर घर को सुरक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य के साथ अभिनव स्वास्थ्य बीमा समाधान तैयार करने में बाजार से आगे रहने का प्रयास किया है। हमें विश्वास है कि उदयपुर के लोग हमारे विभिन्न उत्पादों से लाभान्वित होंगे और एक स्वस्थ जीवन शैली जीने पर ध्यान देंगे, जो हमारे उत्पादों के साथ जुड़ा एक महत्वपूर्ण घटक है।

Related posts:

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

जिंक द्वारा कायड में सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

Hindustan Zinc Bags Prestigious NCQC Awards Across Four Business Units

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

इल्युमिनाती फैशन शो लिए फाइनल ऑडिशंस सम्पन्न

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

राजभाषा हिंदी कार्यशाला सम्पन्न

नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत

रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

एचडीएफसी बैंक और तेलंगाना सरकार समर्थित टास्क नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार

डॉ. तुक्तक भानावत महावीर युवा मंच के अध्यक्ष निर्वाचित