इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

उदयपुर। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लि., (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर ‘क्रिकेट फैंटेसी’ विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वजऱ्न लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजऱ आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाज़ारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है।
इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उपरोक्त सकारात्मक विकास के साथ, इंटेलसॉफ्ट के शेयर एक उत्कृष्ट निवेश अवसर प्रतीत होते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री का मूल्य वर्तमान में 511 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का हिस्सा 8.1 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसका उद्देश्य 2025 तक भारत को 80-90 बिलियन डॉलर तक ले जाना है। वित्त वर्ष 2021 में आईटी इंडस्ट्री का घरेलू राजस्व 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निर्यात राजस्व 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। गार्टनर के अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी खर्च 2021 में 93 अरब अमेरिकी डॉलर (7.3त्न सालाना वृद्धि) तक पहुंचने और 2022 में 98.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Related posts:

एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

IRCTC partners with HDFC Bank to launch India’s most rewarding co-branded travel credit card

एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed

HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments

HDFC Bank launches‘Car-loan Mela’

हिंदुस्तान जिंक ने लगातार तीसरे वर्ष सभी स्थानों पर मनाया नो व्हीकल डे

उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से  मुलाक़ात

टाइड के नये अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा

जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...

लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की

67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन