इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

उदयपुर। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लि., (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर ‘क्रिकेट फैंटेसी’ विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वजऱ्न लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजऱ आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाज़ारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है।
इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उपरोक्त सकारात्मक विकास के साथ, इंटेलसॉफ्ट के शेयर एक उत्कृष्ट निवेश अवसर प्रतीत होते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री का मूल्य वर्तमान में 511 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का हिस्सा 8.1 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसका उद्देश्य 2025 तक भारत को 80-90 बिलियन डॉलर तक ले जाना है। वित्त वर्ष 2021 में आईटी इंडस्ट्री का घरेलू राजस्व 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निर्यात राजस्व 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। गार्टनर के अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी खर्च 2021 में 93 अरब अमेरिकी डॉलर (7.3त्न सालाना वृद्धि) तक पहुंचने और 2022 में 98.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Related posts:

फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस का 'व्‍यापार का त्‍योहार' कार्यक्रम आयोजित

Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...

SIDBI partners with Confederation of Women Entrepreneurs to give fillip to Stand-Up IndiaScheme

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेके टायर के शुद्ध लाभ में उछाल

एचडीएफसी बैंक ने कन्याकुमारी शहर में पहली शाखा खोली

पोषकता से भरपूर मोटे अनाज के पीछे भागने लगा है अमीर आदमी: डाॅ. कौशिक

VEDANTA BAGS PRESTIGIOUS ‘BEST ORGANISATION CONTRIBUTING IN SPORTS’ AWARD AT FICCI INDIA SPORTS AWAR...

किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित

एलएंडटी फाइनेंस लि. ने की उदयपुर, राजसमंद और चित्तौडग़ढ़ में डिजिटल सखी प्रोजेक्ट की शुरुआत

Zinc : Securing a Robust and Sustainable Future for the Indian Mining Industry

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

खेल खेल में नई पीढ़ी को दिए संस्कार, सिखाया साधना और अध्यात्म का अर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *