इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

उदयपुर। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लि., (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर ‘क्रिकेट फैंटेसी’ विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वजऱ्न लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजऱ आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाज़ारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है।
इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उपरोक्त सकारात्मक विकास के साथ, इंटेलसॉफ्ट के शेयर एक उत्कृष्ट निवेश अवसर प्रतीत होते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री का मूल्य वर्तमान में 511 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का हिस्सा 8.1 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसका उद्देश्य 2025 तक भारत को 80-90 बिलियन डॉलर तक ले जाना है। वित्त वर्ष 2021 में आईटी इंडस्ट्री का घरेलू राजस्व 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निर्यात राजस्व 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। गार्टनर के अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी खर्च 2021 में 93 अरब अमेरिकी डॉलर (7.3त्न सालाना वृद्धि) तक पहुंचने और 2022 में 98.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Related posts:

जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् दीवाली अवकाश में शिक्षण शिविर आयोजित

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

SanyIndia celebrates 15000 machines milestone in India

अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च

SIDBI enhances outreach of Swavalamban Crisis Responsive Fund to support onboarding of more MSMEs on...

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

महाराजा व्हाठइट लाइन ने प्रोवेव सुपर 65 डेजर्ट कूलर्स लॉन्च किया

जितेन्द्र, मनीष एवं रजनीश को पीएच. डी. की उपाधि

सूचना केन्द्र में वाचनालय जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति बांट किया चुनाव प्रचार

108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *