उदयपुर में चिक हेयर कलर शैंपू लॉन्च

उदयपुर। केविनकेयर के सबसे पुराने और मशहूर शैंपू ब्रैड चिक ने चिक हेयर कलर शैंपू के तौर पर नया उत्पाद लॉन्च किया है। चिक हेयर कलर शैंपू बाल रंगने के पुराने तौर तरीकों के मुकाबले बेहद आसान समाधान मुहैया कराता है। इसके लिए किसी दूसरे की मदद नहीं पडती और बाल रंगने का समय भी बचता है। चिक के ग्राहक शानदार निजी अनुभव के साथ महज 10 मिनट में बाल रंगने के बेहतरीन नतीजे पा सकते हैं। शैंपू आधारित, बिना अमोनिया वाले इस उत्पाद से बाल रंगना, बालों को शैंपू करने जैसा आसान हो गया है। सबसे आसान और सस्ते चिक हेयर कलर शैंपू को अब उदयपुर और आसपास के लोगों के लिए भी मुहैया करा दिया गया है। 

वेंकटेश विजयराघवनडायरेक्टर एवं सीईओ – पर्सनल केयर एंड अलाइंस ने कहा कि शोध से पता चला है कि इस क्षेत्र में घर पर बाल रंगने वाले ज्यादातर ग्राहकों को पता ही नहीं होता कि कौन से हेयर कलर उत्पाद सबसे अच्छा काम करेगा और वे इसके नतीजों को लेकर चिंतित रहते हैं। सौंदर्य के प्रति जागरुक ग्राहक लागातर आसान और बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग कर रहे हैं। केविनकेयर के शानदार शोध और विकास परंपरा का सहारा लिया ताकि हम घर में बाल रंगने के अनुभव को शानदार बना सकें। हमें पूरा भरोसा है कि उदयपुर के ग्राहक के लिए चिक हेयर कलर शैंपू पहली पसंद बन जाएगा। चिक हेयर कलर शैंपू का इस्तेमाल बेहद आसान है क्योंकि पैकेट पर ही सभी दिशा-निर्देश साफ तौर पर लिख होते हैं। ग्लव्स पहन कर चिक हेयर कलर शैंपू बालों पर लगाना है। 1॰ मिनट तक शैंपू लगाने के बाद पानी से धो लें। आंवला, हिना, गुडहल, मेथी और भृंगराज जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त चिक हेयर कलर शैंपू पाउडर वाला हेयर कलर 15 रुपये में किराना व जनरल स्टोर में उपलब्ध है।

Related posts:

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ
महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली
विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन संगोष्ठी आयोजित
विकसित राजस्थान के साथ साकार होगा विकसित भारत का संकल्प
डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर
हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण
जिंक द्वारा नंदघर एवं वॉटर एटीएम का उद्घाटन
ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का शुभारंभ
हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरी बार कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स से पुरस्कृत
जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान
BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *