उदयपुर। केविनकेयर के सबसे पुराने और मशहूर शैंपू ब्रैड चिक ने चिक हेयर कलर शैंपू के तौर पर नया उत्पाद लॉन्च किया है। चिक हेयर कलर शैंपू बाल रंगने के पुराने तौर तरीकों के मुकाबले बेहद आसान समाधान मुहैया कराता है। इसके लिए किसी दूसरे की मदद नहीं पडती और बाल रंगने का समय भी बचता है। चिक के ग्राहक शानदार निजी अनुभव के साथ महज 10 मिनट में बाल रंगने के बेहतरीन नतीजे पा सकते हैं। शैंपू आधारित, बिना अमोनिया वाले इस उत्पाद से बाल रंगना, बालों को शैंपू करने जैसा आसान हो गया है। सबसे आसान और सस्ते चिक हेयर कलर शैंपू को अब उदयपुर और आसपास के लोगों के लिए भी मुहैया करा दिया गया है।
वेंकटेश विजयराघवन, डायरेक्टर एवं सीईओ – पर्सनल केयर एंड अलाइंस ने कहा कि शोध से पता चला है कि इस क्षेत्र में घर पर बाल रंगने वाले ज्यादातर ग्राहकों को पता ही नहीं होता कि कौन से हेयर कलर उत्पाद सबसे अच्छा काम करेगा और वे इसके नतीजों को लेकर चिंतित रहते हैं। सौंदर्य के प्रति जागरुक ग्राहक लागातर आसान और बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग कर रहे हैं। केविनकेयर के शानदार शोध और विकास परंपरा का सहारा लिया ताकि हम घर में बाल रंगने के अनुभव को शानदार बना सकें। हमें पूरा भरोसा है कि उदयपुर के ग्राहक के लिए चिक हेयर कलर शैंपू पहली पसंद बन जाएगा। चिक हेयर कलर शैंपू का इस्तेमाल बेहद आसान है क्योंकि पैकेट पर ही सभी दिशा-निर्देश साफ तौर पर लिख होते हैं। ग्लव्स पहन कर चिक हेयर कलर शैंपू बालों पर लगाना है। 1॰ मिनट तक शैंपू लगाने के बाद पानी से धो लें। आंवला, हिना, गुडहल, मेथी और भृंगराज जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त चिक हेयर कलर शैंपू पाउडर वाला हेयर कलर 15 रुपये में किराना व जनरल स्टोर में उपलब्ध है।