उदयपुर में चिक हेयर कलर शैंपू लॉन्च

उदयपुर। केविनकेयर के सबसे पुराने और मशहूर शैंपू ब्रैड चिक ने चिक हेयर कलर शैंपू के तौर पर नया उत्पाद लॉन्च किया है। चिक हेयर कलर शैंपू बाल रंगने के पुराने तौर तरीकों के मुकाबले बेहद आसान समाधान मुहैया कराता है। इसके लिए किसी दूसरे की मदद नहीं पडती और बाल रंगने का समय भी बचता है। चिक के ग्राहक शानदार निजी अनुभव के साथ महज 10 मिनट में बाल रंगने के बेहतरीन नतीजे पा सकते हैं। शैंपू आधारित, बिना अमोनिया वाले इस उत्पाद से बाल रंगना, बालों को शैंपू करने जैसा आसान हो गया है। सबसे आसान और सस्ते चिक हेयर कलर शैंपू को अब उदयपुर और आसपास के लोगों के लिए भी मुहैया करा दिया गया है। 

वेंकटेश विजयराघवनडायरेक्टर एवं सीईओ – पर्सनल केयर एंड अलाइंस ने कहा कि शोध से पता चला है कि इस क्षेत्र में घर पर बाल रंगने वाले ज्यादातर ग्राहकों को पता ही नहीं होता कि कौन से हेयर कलर उत्पाद सबसे अच्छा काम करेगा और वे इसके नतीजों को लेकर चिंतित रहते हैं। सौंदर्य के प्रति जागरुक ग्राहक लागातर आसान और बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग कर रहे हैं। केविनकेयर के शानदार शोध और विकास परंपरा का सहारा लिया ताकि हम घर में बाल रंगने के अनुभव को शानदार बना सकें। हमें पूरा भरोसा है कि उदयपुर के ग्राहक के लिए चिक हेयर कलर शैंपू पहली पसंद बन जाएगा। चिक हेयर कलर शैंपू का इस्तेमाल बेहद आसान है क्योंकि पैकेट पर ही सभी दिशा-निर्देश साफ तौर पर लिख होते हैं। ग्लव्स पहन कर चिक हेयर कलर शैंपू बालों पर लगाना है। 1॰ मिनट तक शैंपू लगाने के बाद पानी से धो लें। आंवला, हिना, गुडहल, मेथी और भृंगराज जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त चिक हेयर कलर शैंपू पाउडर वाला हेयर कलर 15 रुपये में किराना व जनरल स्टोर में उपलब्ध है।

Related posts:

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन

गहलोत और खोड़निया ने किये लालबाग के राजा के दर्शन

डॉ. लुहाड़िया और डॉ. गुप्ता पैनल डिस्कशन के लिए चयनित

रेजीडेंसी और वीआईएफटी के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा

एथर एनर्जी ने उदयपुर में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोला

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन

इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

मुख्यमंत्री ने किया वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का पोस्टर विमोचन

शिव भक्ति संग नारी शक्ति सम्मान