एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने  मुंबई में आयोजित अपनी मीटिंग में 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही व छमाही के लिए बैंक के परिणामों (इंडियन जीएएपी) का अनुमोदन किया। इस अवधि में बैंक ने 6345 करोड रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष के इसी सत्र के 5005.73 करोड रूपये के मुकाबले में 26.8 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक की कुल आय 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 28,215.2 करोड़ रु. के मुकाबले 19.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33,755.0 करोड़ रु. रही। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में कुल राजस्व (कुल ब्याज आय एवं अन्य आय) पिछले साल की इसी तिमाही में 15,799.0 करोड़ रु. से 21.1 प्रतिशत बढक़र 19,103.8 करोड़ रु. हो गया। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज घटाने से प्राप्त) 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 11,763.4 करोड़ रु. से 15.0 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13515.0 करोड़ रु. रही। तिमाही के लिए मुख्य कुल ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय (गैर ब्याज राजस्व) 5,588.7 करोड़ रु. थी, जो कुल राजस्व का 29.3 प्रतिशत थी तथा 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई इसी तिमाही के लिए 4015.6 करोड़ रु. के मुकाबले 39.2 प्रतिशत ज्यादा थी। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 4054.5 करोड़ रु. के शुल्क एवं कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 3295.6 करोड़ रु.); 551.7 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 419.8 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 480.7 करोड़ रु. का लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 32.8 करोड़ रु. का नुकसान) एवं मिश्रित आय, जिसमें 502.0 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 333.0 करोड़ रु.)।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च, 7405.7 करोड़ रु. के थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,299.1 करोड़ रु. के मुकाबले 17.6 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए मुख्य आय-व्यय अनुपात 38.8 प्रतिशत था, जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 39.9 प्रतिशत था।
प्रि-प्रोविजऩ ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) पिछले साल की इसी तिमाही से 23.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,698.1 करोड़ रु. थे।
30 सितंबर, 2019 को कॉन्टिंजेंसीज़ एवं प्रोविज़ंस 2700.7 करोड़ रु. के थे (जिनमें 2038.0 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 662.7 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं), जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1820.0 करोड़ रु. (जिनमें 1572.5 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 247.5 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं) थे। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए मुख्य प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीपीओपी में से स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान घटाने से प्राप्त) 22.2 प्रतिशत ज्यादा रहा।  सामान्य एवं अन्य प्रावधानों के बाद 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए पीबीटी 8997.4 करोड़ रु. रहा।
टैक्सेशन के लिए 2,652.4 करोड़ रु. देने के बाद बैंक ने 6,345.0 करोड़ रु. का कुल लाभ अर्जित किया, जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 26.8 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

HDFC Bank to open over 1,060 branches in semi-urban and rural areas this FY

Gillette launches the new Guard 3, with three blades for an improved shave

प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए : डॉ. सरीन

उष्ण काल की श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

वीआईएफटी में डिजिटल एरा लाइटिंग एंड कैमरा टैक्निक पर वर्कशॉप सम्पन्न

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा सीएसआर अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में 50 आईसीयू बेड ...

TTK Prestige announces the launch of the Prestige Xclusive Flagship Store at Udaipur

आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ से सम्मानित

HDFC Bank partners with Startup India for Parivartan SmartUp Grants

54 दिव्यांग - निर्धन जोड़े बने  जन्म जन्म के साथी

सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा