उदयपुर। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस (आईआईएससी) के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल, आईआईएससी बैंगलोर के तीन विंग्स का सहयोग करने के लिए 107.76 करोड़ रु. का योगदान देने का संकल्प लिया है। बैंक का सहयोग प्राप्त करने वाले ये तीन विंग हैं – कार्डियोलॉजी विंग, रेडियोलॉजी विंग और इमरजेंसी मेडिसीन विंग।
आईआईएससी बैंगलोर अपने बैंगलुरू परिसर के अंदर एक पोस्टग्रेजुएट मेडिकल स्कूल के साथ एक मल्टी-स्पेशियल्टी, नॉट-फॉर-प्रॉफिट, 832-बेड वाला हॉस्पिटल, बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल स्थापित कर रहा है। यह हॉस्पिटल साल 2024 के अंत तक पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा और एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों के पहले बैच का प्रवेश साल 2025 में लिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का ढांचा मजबूत करने के लिए पहली बार आईआईएससी बैंगलोर के साथ गठबंधन किया है। पहले पाँच सालों (2025-2029) में आईआईएससी बैंगलोर के साथ एचडीएफसी बैंक की साझेदारी द्वारा निम्नलिखित परिवर्तन आएंगे – कार्डियोलॉजी विंग में आउटपेशेंट सेक्शन में लगभग 1,83,000 मरीज और इन पेशेंट सेक्टर में 18,300 मरीज आएंगे और यहां पर कम से कम 20 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा रेडियोलॉजी विंग में पहले पाँच सालों में अनुमानित 4,28,326 मरीज आएंगे और यहां पर 20 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा एवं इमरजेंसी मेडिकल विंग का लाभ 56,304 मरीजों को मिलेगा और यहां पर 50 सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड, ईएसजी एवं सीएसआर, बिजऩेस फाईनेंस व स्ट्रेट्जी, एडमिनिस्ट्रेशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा कि आईआईएससी बैंगलोर के साथ एचडीएफसी बैंक की साझेदारी देश में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा ढांचा मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह नया हॉस्पिटल और मेडिकल स्कूल न केवल पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि फिजिशियन-वैज्ञानिकों की एक नई पीढ़ी का विकास भी करेगा। एचडीएफसी बैंक ने सदैव राष्ट्र-निर्माण की गतिविधियों में सहयोग किया है और मेडिकल स्कूल/हॉस्पिटल देश के लिए सतत स्वास्थ्य के लक्ष्य एवं नीतियों का माहौल बनाएगा। यह क्लिनिकल शोध एवं प्रशिक्षण के एक मॉडल के रूप में काम करेगा जिसका अनुकरण पूरे देश में किया जा सकेगा। इस सफर में हम आईआईएससी बैंगलोर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन, डायरेक्टर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस ने कहा कि 113 सालों तक विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता हासिल करने के बाद आईआईएससी ने बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल और आईआईएससी मेडिकल स्कूल की स्थापना के साथ ही क्लिनिकल शोध का एक नया सफर शुरू किया है। हमें खुशी है कि हमारी इस नई पहल में एचडीएफसी बैंक एक मुख्य साझेदार है और हॉस्पिटल में तीन महत्वपूर्ण विंग्स – कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी एवं इमरजेंसी मेडिसीन की स्थापना में सहयोग कर रहा है। हम इस देश में स्वास्थ्य सेवा का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ इस गठबंधन को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं।
आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन
पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू
एचडीएफसी बैंक के द्वारा जारी की गई भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी
सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान
FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...
Amway India eyes INR 100 crores from its Traditional Herb Nutrition Category in 2020; Strengthens lo...
चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक
VEDANTA FELICITATES COVID WARRIORS, BIZ PARTNERS OF HINDUSTAN ZINC
हिंदुस्तान जिंक ’पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित
सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...
Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event
स्लाइस ने कैटरिना कैफ के साथ लॉन्च किया नया समर कैम्पेन