कंगारु किड्स ऐजुकेशन राजस्थान में स्कूलों की श्रंखला आरंभ करने को तैयार

उदयपुर। कंगारु किड्स इंटरनेशनल प्रिस्कूल और बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल की प्रोमोटर कंपनी कंगारु किड्स ऐजुकेशन लि. (केकेईएल) ने घोषणा की है कि वह जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में अगले 24 महीनों के दौरान प्रिस्कूलों एवं के12 ब्रांड स्कूलों के नेटवर्क का विस्तार करेगी। शुरुआत में केकेईएल की योजना अपने 10 प्रीमियम प्रिस्कूल तथा बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के 4 से 5 के12 स्कूल खोलने की है। विस्तार की यह योजना केकेईएल की वृद्धि रणनीति का हिस्सा है ताकि उपरोक्त शहरों में प्रीमियम प्रिस्कूलों व के12 स्कूलों की मांग को पूरा किया जा सके। वर्तमान विस्तार योजना फ्रैंचाइज़ी मॉडल के साथ ही कंपनी स्वामित्व स्कूलों पर आधारित है।
केकेईएल के प्रमुख-मार्केटिंग व बिजऩेस डैवलपमेंट ऋषभ शाह ने कहा कि राजस्थान एक योजनाबद्ध राज्य है और कुछ खास इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ यहां आश्चर्यजनक बदलाव देखने में आया है। जयपुर, उदयपुर व जोधपुर जैसे कुछ शहर बहुत अच्छी तरह विकसित हैं। राजस्थान ने निवेशकों के लिए भी अपने द्वार खोले हैं, कई कंपनियों ने राज्य में अपनी उपस्थित कायम की है। राजस्थान निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है और यहां निवेश करने वालों ने बहुत अच्छे रिटर्न पाए हैं। हम बच्चों को अपनी विश्व स्तरीय शिक्षण पद्धति का अनुभव प्राप्त करने का अवसर देना चाहते हैं जो पढ़ाई को मस्ती भरा बना देती है। इसलिए हम कुछ ऐसे चुनिंदा साझेदारों की तलाश में हैं जिनके साथ मिलकर हम राजस्थान में प्रिस्कूल और के12 स्कूल शुरु कर सकें। बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल का पाठ्यक्रम ICSE, IGCSE व CBSE बोर्ड के अनुसार है जिससे प्लेग्रुप से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण प्रदान किया जाता है। ऋषभ ने कहा कि हम निरंतर सभी पहलुओं पर निवेश कर रहे हैं जिससे पढऩे का अनुभव बेहतरीन बन सके। इनमें शामिल हैं- पाठ्यक्रम, इनोवेशन, शिक्षकों का प्रशिक्षण, टेक्नोलॉजी तथा संबंधित पक्षों के लिए ज्यादा जुड़ाव वाला ईकोसिस्टम, संबंधित पक्षों में विद्यार्थी, माता-पिता, शिक्षक और पार्टनर शामिल हैं।

Related posts:

Step into the World of Wonder: Nexus Celebration Udaipur Presents the 360 Immersive Dome Experience

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

नारायण सेवा ने किया कलेक्टर पोसवाल का अभिनंदन

HDFC Bank organizes Mega Car Loan Mela 

24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधारोपण

जिंक फुटबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ी राजस्थान संतोष ट्रॉफी टीम में शामिल

व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ 27 नवम्बर से

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति, राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़ा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), 10 परसेंट कमीशन मांग रहा था

नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन

TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19