कैनन इंडिया ने उदयपुर में बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस) लाउंज लॉन्च किया

उदयपुर। बिजनेस कैन बी सिंपलके अपने सिद्धांत पर बल देते हुए एवं बिजनेस के वातावरण में होने वाले गतिशील परिवर्तन को देखते हुए, अग्रणी डिजिटल इमेजिंग कंपनियों में से एक, कैनन इंडिया ने उदयपुर में अपने बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस’ (बीआईएस) लाउंज के लॉन्च की घोषणा की। कैनन के अधिकृत पार्टनर, प्रिंस एंटरप्राईज के सहयोग से उदयपुर के नए बीआईएस लाउंज का उद्घाटन क्षेत्र में हर छोटे बडे संगठन की ऑफिस इमेजिंग की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में किया गया। देश में कंपनी के नौ अन्य बीआईएस लाउंज हैं, जिनमें से दो दिल्ली में हैं एवं चेन्नई, रायपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर, सिलिगुडी, नासिक और अलीपुरद्वार में एक-एक है। पहले बीआईएस लाउंज की स्थापना 2017 में दरियागंज, नई दिल्ली में की गई थी और यह इमेजिंग लीडर इस साल 15 बीआईएस लाउंज तक विस्तार करने की योजना बना रहा है।

के. भास्कर, वाईस प्रेसिडेंट, बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस), कैनन इंडिया ने कहा कि हमें राजस्थान में अपना पहला बीआईएस लाउंज खोलने की खुशी है। उदयपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यह क्षेत्र के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में से एक है। मजबूत एसएमई, नौकरी करने वालों एवं सरकारी संगठनों की मौजूदगी के साथ इस शहर में व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं। अपनी तरह के पहले अभियान में बीआईएस लाउंज हमें अपने ग्राहकों के नजदीक ले जाते हैं और उन्हें हमारे ऑफिस ऑटोमेशन उत्पादों की श्रृंखला के लाईव डेमो का अनुभव लेने का मौका प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों को सुरक्षित व सहज व्यवसायिक समाधान प्रदान करने की हमारी विरासत इस बात का प्रमाण है इस क्षेत्र में हमारी लीडरशिप हमारे उत्पादों की इनोवेटिव श्रृंखला के कारण है। बिजनेस कैन बी सिंपल’ (व्यवसाय सुगम हो सकता है) के हमारे सिद्धांत के अनुरूप अपने ग्राहकों के साथ हमारे संबंध मजबूत करने के लिए हम हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के ऐसे समाधान प्रदान करने का प्रयास करते हैं, जो उन्हें व्यवसाय की अधिकांश मैन्युअल एवं पेपर वाली प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करने में मदद करें। इनपुट से आउटपुट समाधानों के अपने विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो के द्वारा हम व्यवसाय को ऑटोमेशन एवं अपनी वर्तमान प्रक्रियाओं को स्ट्रीमलाईन करने का अद्वितीय समेकित दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस लाउंज को कैनन के बीआईएस उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करने के लिए स्थापित किया गया है। कैनन के बीआईएस पोर्टफोलियो में मल्टी-फंक्शन डिवाईसेस (कलर एवं ब्लैक/व्हाईट प्रिंटर), स्कैनर (डॉक्युमेंट स्कैनर एवं चेक स्कैनर), प्रोजेक्टर, रायो मिनी प्रोजेक्टर, कंज्यूमेबल्स एवं डॉक्युमेंट सॉल्यूशंस हैं। एक्सपीरियंस जोंस में प्रशिक्षित विशेषज्ञों के साथ ग्राहकों को उत्पादों व समाधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वो पूरी जानकारी के साथ खरीद का निर्णय लेने में समर्थ हो सकें।

Related posts:

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

HDFC Bank to conduct national‘ Blood Donation Drive’ on December 9

फिट राजस्थान, हिट राजस्थान के संदेश के साथ उदयपुर में राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का भव्य आगाज

भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान सुब्रतो पॉल ने किया जि़ंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

CHIK Easy introduces vibrant hair coloursinto the markets of Udaipur (or)

तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सरसों मॉडेल फार्म प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका

नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

मोहल्ला नूरनगरी कमेटी के चुनाव में मो. रईस खान सदर और मो. जमील सेक्रेटरी

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

Former Indian Footballer Climax Lawrence Kicks Off 44thAll India Mohan KumarMangalam Hind Zinc Footb...

जिओमार्ट ने साल की पहली सेल 'ग्रैंड रिपब्लिक सेल' #ऑनपब्लिकडिमांड शुरू की

हिन्दुस्तान जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान