जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की घोषणा की

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की कि उसने संपूर्ण ईवी चार्जिंग समाधानों की पेशकश के लिये टाटा पावर के साथ भागीदारी की है। टाटा पावर भारत के 24 शहरों में 27 आउटलेट्स के अपने रिटेल नेटवर्क और ग्राहक के आवास एवं/अथवा कार्यालय पर भी जगुआर लैंड रोवर के लिये चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर 7केडब्ल्यू से लेकर 50केडब्ल्यू क्षमता तक एसी और डीसी चार्जर्स की श्रृंखला प्रदान करने के लिये उत्तरदायी होगी। टाटा पावर चयनित परिसरों में चार्जर्स के इंस्टालेशन और मैनेजमेन्ट तथा अन्य बिक्री-पश्चात संबद्ध सहयोग सेवाओं के लिये पसंदीदा भागीदार होगा।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेन्ट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि टाटा पावर के साथ हमारी भागीदारी जगुआर लैंड रोवर के ग्राहकों के महत्व में भारी वृद्धि करेगी, क्योंकि इससे उनकी चार्जिंग सम्बंधी आवश्यकताओं के लिये संपूर्ण समाधान मिलेगा और भारत में टाटा पावर द्वारा स्थापित की जा रही सार्वजनिक चार्जिंग अवसंरचना के व्यापक नेटवर्क तक सरल पहुँच भी मिलेगी। यह गठबंधन हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन जगुआर आई-पेस के मालिकों को आसान और बाधारहित चार्जिंग अनुभव देने वाले सही पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जगुआर आई-पेस का भारत में डेब्यू इसी वर्ष होगा। टाटा पावर कंपनी लि. में न्यू बिजनेस के सीएफओ एवं प्रेसिडेन्ट रमेश सुब्रमण्यम ने कहा कि टाटा पावर एक संपूर्ण ईवी चार्जिंग भागीदार के तौर पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के साथ काम करते हुए प्रसन्न है। ईवी चार्जिंग के क्षेत्र में भारत की अग्रणी एकीकृत कंपनी के तौर पर हम जगुआर लैंड रोवर इंडिया के ईवी ग्राहकों को उनके घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग का सरल, सर्वव्यापी और बाधारहित अनुभव प्रदान करेंगे। यह भागीदारी हमारे प्रति उनके विश्वास को दर्शाती है और हमारे पास जगुआर लैंड रोवर द्वारा भारत में लाए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला को संभालने की क्षमता है।

Related posts:

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किया जश्न और उपहारों के साथ होलीडे सीज़न का स्वागत

जगदीश भंडारी बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मनोनीत सदस्य बनें

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 03 नवंबर को खुलेगा

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

Breaking Taboos, Empowering Women - Hindustan Zinc Champions Menstrual Hygiene Awareness amongst its...

Mobil signs Hrithik Roshan as new brand ambassador

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

“चेज़ योर ड्रीम” पर आयोजित सेमिनार में भाग लेकर विदेश में पढ़ाई के अवसरों को जाना

अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023