उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की फायर एंड रेस्क्यू टीम को नेस्को मुंबई में आयोजित 18 वें अंतर्राष्ट्रीय ओएसएच एवार्ड कार्यक्रम में बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए अडानी, टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस रिफाइनरी सहित 359 से अधिक नामांकन देशभर से आए थे जिनमें से हिन्दुस्तान जिंक की चंदेरिया टीम को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार यात्रियों से भरी ट्रेवल बस को बरसाती नाले से बाहर निकालने के बचाव कार्य के लिए दिया गया जिसमें 42 यात्री सवार थे। ओएसएच जूरी पैनल स्वास्थ्य और सुरक्षा में अग्रणी सरकारी संगठन यानी एनएससी, ओएनजीसी, से जुड़े विशेषज्ञ थे। हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिं़क स्मेटर की ओर से यह पुरस्कार फायर एण्ड ईआरसीपी अधिकारी शशांक अग्रवाल ने प्राप्त किया।