राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

एडीजे शर्मा ने एडीएम सिटी के साथ ली बैठक
उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजीनामें से प्रकरणों के निस्तारणों पर चर्चा की। एडीएम सिटी द्विवेदी ने इस लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया और उन्होंने परिवादियों से भी आह्वान किया कि इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लें। बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गए। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक परिवादियों को राहत मिले। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
बाल विवाह की रोकथाम के प्रयासों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान एडीजे शर्मा ने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में प्रभावी प्रयास करने और शिकायतों के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष को सुदृढ करने की बात की । इस पर एडीएम द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए इस दिशा में प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाए और कहीं भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

‘एक मुठो हंशी’ अभियान लॉन्च

'मन की बात : An Epic of Positive Communication ' पर वेबिनार आयोजित

श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये

Seagram’s Royal Stag brings alive Harshvardhan Joshi’s inspiring Story

केंद्र सरकार ने धुली व कटी हुई प्लास्टिक बोतलों के कचरे के आयात पर प्रतिबंध लगाया पंडित दीनदयाल उपाध...

आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 के सहयोग में हिन्दुस्तान जिंक के 7 हजार से अधिक कर्मचारी प्रतिभागी

विकसित राजस्थान के साथ साकार होगा विकसित भारत का संकल्प

महेशचंद्र शर्मा सम्मानित

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 250 तामिरदारों को भोजन वितरित

ओसवाल भवन में दीवाली पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *