कवर्जेन्स विभाग भी समन्वय से करें कार्य
एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर गतिविधियों की जिला समन्वय बैठक व कार्यशाला
उदयपुर। राजीविका और यूनिसेफ के तत्वावधान में चलाए जा रहे खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (एफएनएचडब्ल्यू) एवं जेण्डर कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय बैठक एवं कार्यशाला बुधवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला परिषद सभागार में एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा के आतिथ्य में हुई।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक बृजमोहन गुप्ता ने अतिथियों और संभागियों का स्वागत करते हुए जिले में राजीविका गतिविधियों की जानकारी दी। यूनिसेफ जयपुर से आए राज्य सलाहकार प्रियांशु शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से एफएनएचडब्ल्यू गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एफएनएचडब्ल्यू का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवारों में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधित विषयों पर जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने एफएनएचडब्ल्यू के माध्यम से चल रही एक-एक गतिविधि यथा प्रशिक्षण, गृह भ्रमण, पोषण वाटिका, टीकाकरण जागरूकता, एमसीएचएन दिवस पर सहयोगात्मक गतिविधियां आदि में राजीविका की महिलाओं की सक्रिय भूमिका की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा ने कहा कि स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज विशेष कर महिला समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण है। राजीविका की बहनें घर-घर तक पहुंच कर महिलाओं को इसके लिए जागरूक कर रही हैं। उन्होंने समन्वय विभागों को राजीविका का सहयोग लेकर एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर से जुड़ी योजनाओं का कवरेज क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश दिए।यूनिसेफ जिला अधिकारी यशी पालीवाल एवं डीबीआईबी राजीविका मेघा शर्मा ने भी क्रमशः यूनिसेफ और राजीविका कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में समन्वय विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायतीराज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों-प्रतिनिधियों ने एफएनएचडब्ल्यू में सहायक विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। राजीविका की महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि माधोसिंह चंपावत, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, सहायक निदेशक कृषि डॉ डीपीसिंह राठौड़, , सहायक निदेशक उद्यानिकी डॉ जिज्ञासा त्रिवेदी, बीडीओ गिर्वा गजराज मेनारिया, सीडीपीओ गिर्वा गरिमा उपाध्याय, वर्ल्ड बैंक डीएम हेमराज सहित विभागीय प्रतिनिधि तथा राजीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
झाड़ोल व ऋषभदेव में संचालित है एफएनएचडब्ल्यू गतिविधियां :
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 23 जिलों के 34 ब्लॉक में यह गतिविधियां संचालित हैं। इसमें उदयपुर जिले के झाडोल और ऋषभदेव ब्लॉक में इन गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण
Bajaj Finserv Asset Management Introduces Bajaj Finserv Large and MidCap Fund
हिन्दुस्तान जिंक की खनन इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया खनन में महिला अंतर्रष्ट्रीय दिवस
खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री
मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा
जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र
कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा राजस्थान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने किया किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan
प्रसिद्ध उद्योगपति धनराज नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु की आरती की झांकी के दर्शन
पीएण्डजी इंडिया ने ‘पीएण्डजी शिक्षा’ समर्थित स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर इंस...
महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : राज्यपाल कटारिया
HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances