पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शनिवार रात को मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सितारों से सजी लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते दिखे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लिबर्टी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 51 बॉल में 95, रितीक शौकीन ने 32, हर्ष वैष्णव ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बनाई और मुकाबला 38 रन से गवां बैठी। अभिमन्यु लांबा व शिवासिंह ने दो-दो विकेट लिए। यजश शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसमें लनदेवसिंह ने 52 बॉल पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा करण शर्मा ने 89 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी, विकास दीक्षित व तेजसिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन ही बना सकी। कुणालसिंह राठौड़ ने 78, करण लांबा ने 42 रन का योगदान दिया। हेमंत चौधरी ने तीन विकेट लिए। लनदेवसिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसीए दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हुई। अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts:

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

ठाकूर ग्लोबल बिज़नेस स्कूल की ओर से पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए आवेदनों की मांग

वसुंधरा राजे ने की नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award

33वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को 19 पुरस्कार

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

लैंड रोवर ने भारत में यात्रा के अनूठे अनुभवों, डिफेंडर जर्नीज़ को पेश किया

जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण