पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शनिवार रात को मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सितारों से सजी लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते दिखे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लिबर्टी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 51 बॉल में 95, रितीक शौकीन ने 32, हर्ष वैष्णव ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बनाई और मुकाबला 38 रन से गवां बैठी। अभिमन्यु लांबा व शिवासिंह ने दो-दो विकेट लिए। यजश शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसमें लनदेवसिंह ने 52 बॉल पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा करण शर्मा ने 89 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी, विकास दीक्षित व तेजसिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन ही बना सकी। कुणालसिंह राठौड़ ने 78, करण लांबा ने 42 रन का योगदान दिया। हेमंत चौधरी ने तीन विकेट लिए। लनदेवसिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसीए दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हुई। अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ड्रोन तकनीक से जावरमाला खदान के दुर्गम क्षेत्रों का सर्वेक्षण

पेटीएम की ‘ ट्रेवल फेस्टिवल सेल’

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

कैनन इंडिया ने उदयपुर में बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस) लाउंज लॉन्च किया

डॉ मेधा माथुर IAPSMCON  में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  

हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

टाटा मोटर्स की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

सहारा वॉरियर्स ने आईपीए नेशनल ओपन चैम्पियनशिप 2019 जीता

ईवा वीमेन्स होस्पिटल में एडवान्स एंडोमेट्रियोसिस व एडेनोमायसिस से पीड़ित मेन्टली चेलेन्ज्ड रोगी का स...

जिंक द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2022 में हिंदुस्तान जिंक का डबल स्वीप

Hindustan Zinc Unveils India's 2nd All Women Underground Mine Rescue Team, Reinforcing Commitment to...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *