उदयपुर : ईवा वीमेन्स होस्पिटल ने एडवान्स एडेनोमायसिस से पीड़ित मानसिक रूप से विकलांग रोगी का सफलतापूर्वक इलाज किया, खास बात यह थी कि रोगी को स्टेज IV एंडोमेट्रियोसिस भी है जो एक गंभीर रोग है।
नारणपुरा की निवासी 35 वर्षीय भूमिका प्रजापति मासिक धर्म के दौरान गंभीर रक्तस्राव और तीव्र दर्द से पीड़ित थी। उनके रोग की जटिलता अधिक हो गई क्योंकि वे मेन्टली चेलेन्ज्ड भी हैं, उन्हे असाधारण स्तर की देखभाल और विशेषज्ञता की आवश्यकता थी।
ईवा महिला अस्पताल में डॉ. दीपक लिंबाचिया और उनकी अत्यधिक कुशल टीम ने रोगी की विशेष जरूरतों के अनुरूप उन्नत तकनीकों का उपयोग करके जटिल सर्जरी की। प्रक्रिया सफल रही जिससे उनके रोगों लक्षणों में काफी कमी आई।
देश के प्रतिष्ठित लेप्रोस्कोपिक सर्जनों में से एक और ईवा महिला अस्पताल के संस्थापक डॉ. लिंबाचिया ने कहा, “सुश्री प्रजापति के मामला काफी जटिल था. अत्यधिक चुनौतियाँ थीं और असाधारण देखभाल की आवश्यकता थी। हमारी टीम का समर्पण और ईवा वीमेन्स होस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के कारण उपचार को हम प्रभावी ढंग से कर सके। हम सकारात्मक परिणाम से काफी खुश हैं ।”
एंडोमेट्रियोसिस एक दर्दनाक रोग है जिसमें गर्भाशय के अंदर की परत में जो कोशिकाऐं होती हैं वैसी ही समान कोशिकाऐं बहार की तरफ विकसित होने लगती हैं. इसके बाहर की तरफ बढ़ने के कारण अक्सर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब को प्रभावित करता है। यह स्थिति गंभीर दर्द का कारण बन सकती है, खासकर मासिक धर्म के दौरान, और अक्सर प्रजनन समस्याओं से जुड़ी होती है। एंडोमेट्रियोसिस के कारण प्रभावित होने वाले कुछ अंगों में मूत्राशय, मूत्रवाहिनी, मलाशय, पैरामीट्रियम और तंत्रिकाएँ शामिल हैं।
दूसरी ओर, एडेनोमायसिस गर्भाशय की आंतरिक परत में होता है जो गर्भाशय की दीवार को तोड़ देता है, जिससे मासिक धर्म के समय अत्यधिक रक्तस्त्राव और गंभीर ऐंठन होती है। इसके इलाज के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है।
सर्जरी के बाद, सुश्री प्रजापति अस्पताल के कर्मचारियों की देखभाल में ठीक हो गई और घर वापस आ गई हैं।इस सर्जरी की सफलता सबसे चुनौतीपूर्ण मामलों में भी श्रेष्ठ मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए ईवा वीमेन्स होस्पिटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
ईवा महिला अस्पताल एंडोमेट्रियोसिस और अन्य जटिल स्त्री रोग संबंधी स्थितियों के इलाज में अपनी उच्च सफलता दर के लिए प्रसिद्ध है। इसका समग्र दृष्टिकोण अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ व्यक्तिगत देखभाल के साथ जोड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक रोगी को सर्वोत्तम संभव उपचार मिले।
यह मामला ईवा वीमेन्स होस्पिटल की उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और इसकी टीम की दक्षता को दर्शाता है। इसी तरह की स्थितियों से जूझ रहे मरीजों को अस्पताल में बेहतरीन देखभाल मिलने का भरोसा दिया जा सकता है।
ईवा वीमेन्स होस्पिटल में एडवान्स एंडोमेट्रियोसिस व एडेनोमायसिस से पीड़ित मेन्टली चेलेन्ज्ड रोगी का सफलतापूर्वक इलाज
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित
हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...
चितरी, बडग़ी, गलियाकोट सहित 11 गाँवों के 6000 परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजना को मिली मंज़...
हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर किसान मेले का आयोजन
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ
सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा
मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत
कटारिया ने दिलाई जेएसजी अर्हम् की कार्यकारिणी को शपथ
यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम
कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई
बालाजी आश्रम में गौ सेवा