टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

वाहन की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की पेशकश

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

एक अन्य रोमांचक सेवा पहल की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए सुभाजीत रॉय, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं ग्राहक सेवा प्रमुख टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले मेगा कैम्पेंस की सफलता के बाद इस वर्ष का संस्करण टाटा मोटर्स सेवा ब्राण्ड को विस्तृत करने और ग्राहकों के साथ उसके अमूल्य सम्बंध को बनाये रखने पर लक्षित है। यह प्रयास हमारे ग्राहकों के स्थायी सहयोग और हमारे ब्राण्ड के प्रति उनकी रूचि का उत्सव है। इस पहल के माध्यम से हम बढती मांगों के अनुसार चलने, ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने और उच्च गुणवत्ता की सेवा बनाये रखने की उम्मीद करते हैं। यह मेगा सर्विस कैम्प का पाँचवा वर्ष है। पिछले चार कैम्प में कंपनी ने लगभग 4 लाख कारों की सर्विसिंग की थी। पिछले वर्ष टाटा मोटर्स ने कई नई और उद्योग अग्रणी सेवा पहलें शुरू की थी। इन प्रयासों के कारण टाटा मोटर्स ने इस वर्ष प्रतिष्ठित जे.डी. पॉवर इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स (मास मार्केट) स्टडी में लगातार तीसरी बार दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह इस दिशा में स्थायी और केन्द्रित प्रयासों का प्रमाण है। कंपनी अपने डीलरशिप्स पर समकालीन ग्राहक अनुभव प्रदान करना और ग्राहकों को सेवा देने के अधिक अवसर निर्मित करना जारी रखेगी। टाटा वाहन की जाँच करवाने और ऑफर्स का लाभ लेने के लिये नजदीकी टाटा मोटर्स ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर संफ कर सकते हैं।

Related posts:

HDFC Bank launches ‘Festive Treats’ 2.0 with 1000+ offers

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

अमेजन डॉट इन द्वारा ‘राखी स्टोर’ की घोषणा

Pepsi launches new campaign

उदयपुर में टोयोटा किर्लोसकर मोटर ऑल न्यू अर्बन क्रूजर टाइजर लॉन्च

सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड ने जीते तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

ईईएसएल और आरआईएसएल का ई-मित्र किफायती ऊर्जा समाधान पहुंचा रहा हर घर तक

कोटक महिन्द्रा बैंक का मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

विनय इलेक्ट्रिकल सोलुशंस ने उदयपुर में खोला विशिष्ट शोरूम

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार