उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा द्वारा पिण्डावल, रावला, डूंगरपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रात: 9 से 3 बजे तक चले शिविर में 400 मरीजों की जांच, निशुल्क परामर्श तथा दवाइयां दी गई।
शिविर में न्यूरो, ह्रदय, हड्डी, स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, नाक, कान, गला, आखें तथा जनरल जांचें की गई। शिविर में न्यूरो फिजिशियन डॉ. राजेश खोईवाल, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना पतेरिया, जनरल फिजिशियन डॉ. अजय सांखला, बाल चिकित्सक डॉ. नाहरसिंह, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता मीणा द्वारा सेवाएं दी गई। शिविर में गांव के सचिव, सरपंच और उनकी टीम की सेवाएं उल्लेखनीय रही।