उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मिलिट्री हॉस्पिटल उदयपुर में आयोजित किया गया। इसका लैंप लाइटिंग कर शुभारंभ ब्रिगेडियर विशाल नय्यर कमांडर और उनकी पत्नी आर्मी कैंट उदयपुर और कर्नल यादवेंद्रसिंह यादव कमांडिंग ऑफिसर मिलिट्री हॉस्पिटल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जे. के. छपरवाल तथा रेडिलॉजी विभागाध्यक्ष हरिराम मौजूद रहे।
इस अवसर पर पिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन अशीष अग्रवाल ने भारतीय सेना का आभार जताते हुए कहा कि हमारे हॉस्पिटल का ये सौभाग्य है कि भारतीय सेना का विश्वास हमारे डॉक्टरों व अत्याधुनिक मशीनरी पर है जिसके फलस्वरूप सेना की ओर से समय-समय पर निशुल्क कैंप लगाने का मौका दिया जाता है। ये बहुत खुशी की बात है कि हमारा हॉस्पिटल देश की सेवा में कार्यरत सैनिकों का इलाज उच्च स्तरीय तकनीक के माध्यम से कर उनको लाभ दे रहा हैं।
नेत्र चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन सलारिया के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. संध्या, डॉ. श्रिया, डॉ. आर्जो, डॉ. करीना, जयप्रकाश त्यागी तथा टेक्निकल स्टाफ आशीष, मनखुश, निर्मला तथा खुशबू व पिम्स की पूरी टीम ने लगभग 322 देश के वीर सैनिक व उनके परिवार का बखूबी इलाज किया। कैंप के आयोजन में कॉर्डिनेटर की भूमिका जयप्रकाश त्यागी रेडियोलॉजी इंचार्ज ने निभाई।