उदयपुर। मानव-कमल कैलाश सेवा संस्थान उदयपुर के संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश ‘मानव‘ के कल्याणकारी प्रयासों से रविवार को कैलाशपुरी क्षेत्र में आदिवासी लोगों के सहायतार्थ शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि संस्थान सहसंस्थापिका एवं ट्रस्टी गुरुमाता कमला देवी अग्रवाल के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूण, कैलाशपुरी में शिविर हुआ। जिसमें करीब 300 आदिवासी बच्चे और महिलाएं लाभान्वित हुई। संस्थान ने 50 स्टेशनरी किट,50 बैंग, 100 लुंगड़ी- घाघरा, 150 बेडशीट, 125 भोजन पैकेट, 300 बिस्किट पैकेट बांटे। टीम में दिलीप सिंह, शीतल अग्रवाल, महेंद्र जाट, भैरूलाल, सुकान्त, नाहर सिंह ने सेवाएं दी।