उदयपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के नेशनल इंस्टीट्युशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ ) की गुरूवार को जारी वर्ष 2020 की रैकिंग में देबारी स्थित पेसेफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने देश के प्रथम 30 डेन्टल कॉलेजों में स्थान प्राप्त किया है। गत 20 वर्षों से संचालित पेसेफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, डेन्टल कॉलेज रैकिंग में टॉप 30 में जगह बनाने वाला प्रदेश का एकमात्र डेन्टल कॉलेज है। इस रैकिंग के लिये कॉलेज को एनआईआरएफ द्वारा स्थापित मापदंडो हेतु परखा गया जिसमें पेसिफिक डेन्टल कॉलेज खरा उतरा।
पेसेफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पिटल टॉप 30 में जगह बनाने वाला राजस्थान का एकमात्र कॉलेज
