उदयपुर। महावीर युवा मंच की ओर से आयड़ जैन मंदिर में णमोकार मंत्र जाप कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रजैन ने बताया कि इसमें महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेतु श्रीमती मधु सुराणा एवं महासचिव हेतु श्रीमती शुभा हिंगड़ को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर वर्ष भर में किये जाने वाले कार्यक्रमों हेतु चर्चा की गयी।
महावीर युवा मंच के महिला प्रकोष्ठ में मधु सुराणा अध्यक्ष, शुभा हिंगड़ महासचिव बनी
