उदयपुर पैसिफ़िक डेंटल एवं अस्पताल देबारी, उदयपुर द्वारा आयोजित पांचवें राज्य स्तरीय क्रिकेट कप का सोमवार को पैसिफिक एवंशिकार बाड़ी स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर शुभारंभ हुआ । उद्घाटन समारोह में पैसिफ़िक डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ भगवानदास राय, आरआर डेंटल कालेज के प्राचार्य डॉ सौरभ सिंह एवं पैसिफिक डेंटल रिसर्च सेंटर भीलों का बदला के प्राचार्य डॉ रवि कुमार शर्मा विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
इस कप के मुख्य आयोजनकर्ता डॉ कमलेश गर्ग ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 राज्यों की 12 डेंटल कॉलेजो कि टीमें भाग ले रहीहै । इस टूर्नामेंट में कुल पाँच दिन में मैच 15 मैच खेले जाएंगे। सभी मैचों का आयोजन पैसेफिक क्रिकेट ग्राउंड एवं शिकार बाड़ी क्रिकेटग्राउंड पर होगा ।
उद्घाटन समारोह में 12 टीमों के खिलाड़ियों सहित लगभग 250 जने उपस्थित थे । उद्घाटन मैच नरसिंह भाई पटेल डेंटल कॉलेज विसनगरगुजरात एवं दर्शन डेंटल कॉलेज उदयपुर के बीच खेला गया जिसमें नर्सिंग भाई पटेल कॉलेज की टीम ने 5 रन से मैच जीता , दूसरा मैचअहमदाबाद डेंटल कॉलेज एवं गीतांजलि डेंटल कालेज के बीच खेला गया जिसमें गितांजलि की टीम ने मैच सुपरओवर खेल कर जीता।