हिंदुस्तान जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत् विविध आयोजन

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम से हो रहे 700 से अधिक दिव्यांग छात्र लाभान्वित
उदयपुर :
विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने और मुख्यधारा के समाज में उनके एकीकरण को सुविधाजनक बनाने की दिशा में, सांकेतिक भाषा की भूमिका महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के उपलक्ष्य में, हिंदुस्तान जिंक द्वारा जीवन तरंग के माध्यम से, अभिलाषा विद्यालय, उदयपुर, बधिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल,अजमेर और सीनियर सेकेंडरी मूक बधिर विद्यालय, भीलवाड़ा में मूक बधिर छात्रों के लिए गतिविधियों और जागरूकता सत्रों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।
400 से अधिक छात्रों, 200 से अधिक युवाओं और प्रशिक्षुओं को इसकी उत्पत्ति और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एनडीएस प्रशिक्षकों द्वारा सांकेतिक भाषा के इतिहास पर व्यावसायिक रूप से आयोजित सत्र दिए गए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों की दैनिक कार्य करने, संवाद करने और भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) को समझने की क्षमता को बढ़ाना है। जिंक कौशल प्रशिक्षुओं और इन छात्रों के माता-पिता तक अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए आईएसएल और बधिर समुदाय के महत्व पर जोर देते हुए संवेदीकरण सत्र भी आयोजित किए गए। इंटरैक्टिव सत्रों को छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ क्विज, ड्राइंग प्रतियोगिताओं, कहानी कहने और खेल सहित आकर्षक गतिविधियों को सम्मिलित किया गया।
हिंदुस्तान जिंक अपने जीवन तरंग कार्यक्रम के माध्यम से विविध पृष्ठभूमि के विशेष योग्यजन बच्चों को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कौशल वृद्धि कार्यक्रम मुख्य रूप से स्कूलों को मजबूत करने, दृष्टिबाधित बच्चों तक प्रौद्योगिकी पहुंच प्रदान करने, शिक्षकों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण, कंप्यूटर साक्षरता, अंग्रेजी भाषा-उन्मुख कौशल और मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर कार्यशालाओं की पेशकश करने पर केंद्रित है। अब तक इस कार्यक्रम में नामांकित 700़ दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चों में से, लगभग 600 ने समर्पित पाठ्यक्रम के माध्यम से भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) में सफलतापूर्वक दक्षता हासिल कर ली है।

Related posts:

विश्व जल दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा झील स्वच्छता अभियान 

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल 16 को

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

विशाल नि:शुल्क 31वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 3 जून से

विकसित भारत के लिए वैचारिक आरोहण आवश्यक : मन्नालाल रावत

54 दिव्यांग - निर्धन जोड़े बने  जन्म जन्म के साथी

जिला कलक्टर व एडीएम ने किया पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण

असुरक्षित कार्य को ना कहने की प्रतिज्ञा के साथ जिंक स्मेल्टर देबारी में 53वां सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न

वीआईएफटी में ‘पत्रकारिता में भविष्य’ विषयक सेमीनार आयोजित

कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम

Mobil partners with the most awaited action thriller ‘Vikram Vedha’

राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ सहारण के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *