फेफड़े की गांठ का दूरबीन से सफल ऑपरेशन

उदयपुर। पारस जे.के हॉस्पिटल में कार्डीओथोरैसिक सर्जन डॉ. चंद्रशेखर, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन जैन, डॉ. दीपक बजाज, डॉ. नितीन कौशिक की टीम ने दूरबीन द्वारा बिना किसी चिरफाड़ के फेफड़े की गांठ का सफल ऑपरेशन किया है।
डॉ. सपन जैन ने बताया कि 65 वर्षीय अब्दुल राशिद (परिवर्तित नाम) को कई महीनों से साँस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द की शिकायत थी। उन्होंने उदयपुर व अन्य शहरों के कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद अपने परिचित के कहने पर पारस जे. के हॉस्पिटल में दिखाया। जांच में मरीज के फेफड़े में गांठ (बुल्ला) का पता चला। डॉ. सपन जैन व डॉ. चद्रशेखर ने बताया कि मरीज को डायबिटिज भी थी जिसके कारण इस ऑपरेशन में जोखिम ज्यादा थी। इन सबको ध्यान में रखते हुये अत्याधुनिक दूरबीन तकनीक का प्रयोग किया व फेफड़े के अन्दर की गांठ को बाहर निकाला। मरीज अब पूर्ण रुप से स्वस्थ है। ऑपरेशन के फायदों के बारे में डॉ. सपन ने बताया कि इसमें मरीज के बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता है। इससे रिकवरी जल्दी होती है। रक्त आधान की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऑपेरशन से होने वाले निशान भी ना के बराबर होते हैं। जल्दी स्वस्थ होने के कारण मरीज अपने कार्यस्थल पर जल्दी लौट पाता है। अस्पताल के डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया कि पारस जे. के. हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सुविधायें उच्चतम तकनीक व अनुभवी टीम है। अब उदयपुरवासियों को शहर के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *