फ्लिपकार्ट  की द बिग बिलियन डेज़ सेल से अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट की घोषणा

मोटोरोला एज 40 नियो के लॉन्च की घोषणा

उदयपुर : भारत में 5जी स्मार्टफोन के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, मोटोरोला नेफ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले अपने स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। ग्राहक 28 सितंबर को शाम 7:00 बजे से मोटोरोला एज, मोटो जी और मोटो ई सीरीज़ के ज्यादातर स्मार्टफोन को फेस्टिव स्पेशल बिलियन डेज़ सेल प्राइस पर खरीद सकते हैं जिसे पहले ही लाइव कर दिया गया है, और इतनी शानदार कीमतें किसी को भी हैरत में डाल सकती हैं। इसके अलावा, बिग बिलियन डेज़ स्पेशल स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 नियो भी पहली बार सीमित समय के लिए फेस्टिव स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था और इस स्मार्टफोन के 8+128 जीबी की कीमत 19,999 रुपये* तथा 12+256 जीबी वेरिएंट की कीमत और 21,999 रुपये* होगी।

सबसे पहले बिग बिलियन डेज़ के सबसे खास स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 नियो की बात करते हैं, जो दुनिया का सबसे हल्का आईपी68 रेटेड 5जी स्मार्टफोन होने के साथ-साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है, जिसमें बिजली से भी तेज मीडियाटेक डिसमेंसिटी 7030 प्रोसेसर लगाया गया है, जो ग्राहकों के लिए पहली बार 19,999 रुपये (बैंक ऑफर के साथ) की शानदार कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 10-bit  बिलियन कलर्स के साथ इस सेगमेंट का पहला 144Hz 6.55” कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मौजूद है। सचमुच देखा जाए तो मोटोरोला एज 40 नियो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और पैसा वसूल पेशकश का बेहतरीन तालमेल है। यह स्मार्टफोन सूथिंग सी, कैनेल बे और ब्लैक ब्यूटी जैसे अपने पैनटोन क्यूरेटेड ट्रेंड-सेटिंग रंगों के साथ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। इस फोन में ultra-light और ultra-thin एंडलेस एज डिज़ाइन के साथ-साथ वीगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। यह ओआईएस के साथ 50 एमपी अल्ट्रा पिक्सेल नाइट विज़न प्राइमरी कैमरे और 13एमपी सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है, जो एक ही कैमरे में मैक्रो विज़न और डेप्थ सेगमेंट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। सामने की तरफ, यूजर्स को क्वाड-पिक्सेल टेक्नोलॉजी वाला 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो किसी भी तरह की रोशनी में बेहतरीन सेल्फी की गारंटी देता है।

Related posts:

ठाकूर ग्लोबल बिज़नेस स्कूल की ओर से पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए आवेदनों की मांग

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. का आईपीओ 19 से

भोइयों की पचोली जिला स्तर पर विजेता

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

कोरोना मात्र 6 संक्रमित, मृत्यु भी मात्र 2

हिंद जिंक स्कूल को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र

दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन

भारतीय सिनेमा कला का एक अलग ही क्षेत्र है : डॉ. मृत्युंजयसिंह

HDFC Bank's Mega Car Loan Fair on 11-12th October

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

Mahaveer Swami's Pad

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की बालिका शिक्षा और डिजिटल क्रांति प्रोत्साहन पहल : जगदीश चौक कन्या विद्याल...