मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ

जनजाति क्षेत्र के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
उदयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा भारतीय लोक कला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मंडल में आयोजित राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मुक्ताकाशी रंगमंच पर दीप प्रज्वलन कर एवं परंपरागत नगाड़ा बजा कर कला महोत्सव की विधिवत शुरुआत की।


प्रदर्शनी का किया अवलोकन, प्रतिभाओं की सराहना की :
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने लोक कला मंडल परिसर में लगाई गई जनजाति विद्यार्थियों की कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कलाकारों द्वारा बनाई गई कृतियों को सराहा। उन्होंने जनजाति विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई अलग-अलग शिल्पाकृतियों के साथ पेंटिंग्स के बारे में कलाकारों से जानकारी ली और उन्हें अपने कला कौशल को और अधिक निखारने का आह्वान किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा :
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसमें सिरोही की बीना कुमार व दल द्वारा प्रस्तुत गौर नृत्य, बांसवाड़ा की रक्षा व दल द्वारा प्रस्तुत आदिवासी लोक नृत्य, उदयपुर की डॉ. दिव्यानी कटारा व दल द्वारा प्रस्तुत रैंप वॉक, प्रतापगढ़ के शंकरलाल व दल द्वारा प्रस्तुत गैर नृत्य, उदयपुर की नीलम व दल की राजस्थानी प्रस्तुति, भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर की टीम द्वारा प्रस्तुत भवाई व चरी नृत्य, किशनगंज की रानी व दल द्वारा प्रस्तुत सहरिया स्वांग तथा कोटड़ा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत ढोल नृत्य ने कार्यक्रम में समां बांधा और दर्शकों को प्रभावित करते हुए तालियां बटौरी।
इस दौरान सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, जनजाति विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, समाजसेवी श्री दिनेश खोड़निया सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जनजाति छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ परम्परा, संस्कृति तथा कला कौशल की रचनात्मकता को आगे लाने के उद्देश्य से कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान न सिर्फ विविध रंगारंग गतिविधियां आयोजित होंगी बल्कि कला प्रोत्साहन हेतु जनजाति वर्ग के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को चित्रकला, माण्डना, हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों तथा कलाकारों द्वारा तैयार चित्रकला तथा हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। कला महोत्सव का समापन 24 मई को होगा।

Related posts:

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

जिंक की जियोलाॅजिस्ट को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

नारायण सेवा में निर्जला एकादशी पर सेवा अनुष्ठान

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

कोरोना पॉजिटिव एक, मृत्यु दो

नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

लाडिया खेड़ा गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

टीडी की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

उदयपुर सम्भाग के समग्र विकास के लिए ज्वलंत मुद्दे

बुजुर्ग बोझ नहीं हमारी संपत्ति है : रामनाथ कोविन्द

नवरचना विश्वविद्यालय ने मेजर-माइनर विषय/विद्याशाखा प्रस्तुत की