उदयपुर। जेके पेपर लिमिटेड के प्रेसिडेंट व डायरेक्टर बड़ीसादड़ी निवासी ए.एस मेहता को भारत सरकार के डेवलपमेंट काउंसिल फोर पल्प, पेपर एंड अलाइट इंडस्ट्रीज का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह आदेश वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इस प्रतिष्ठित पद पर श्री मेहता की नियुक्ति से उदयपुर में हर्ष का माहौल है। यह संस्थान देश में पेपर, पल्प व उससे संबंधित सभी मामलों में निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च संस्थान है। यह काउंसिल पेपर एण्ड पल्प तथा अन्य सम्बंधित इंडस्ट्री के विकास तथा तकनीकी आविष्कार के क्षेत्र में कार्य करेगी। श्री मेहता का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।