अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

हस्त उत्पादों की श्रृंखला श्रीजी का शुभारंभ
उदयपुर। चित्रकूटनगर स्थित श्रीजी विश्वास संस्थान परिसर में शुक्रवार को विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, मिस वल्र्ड की रनर अप रही सुमन राव व वृंदावन के महाराज कपिल देव ने महिलाओं के हाथों से निर्मित उत्पादों की श्रृंखला श्रीजी का समारोह के साथ आगाज किया तो वहां मौजूद महिलाओं के चेहरे से आत्मविश्वास और खुशी झलक उठी। इन अतिथियों ने जब हस्त उत्पादों की श्रृंखला की मुक्त कंठ से तारीफ की तो इन्हें बनाने वाली महिलाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अतिथियों के मुंह से कपड़ों की डिजाइन, कशीदाकारी देख निकल पड़ा कि अरे वाह, यह कपड़े हाथों से निर्मित किए गए हैं, कितने सुंदर हैं।


श्रीजी विश्वास संस्थान परिसर में शुक्रवार शाम को आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही। इस दौरान विधानसभाध्यक्ष के कहने पर आयोजकों ने महिला अतिथियों उद्योग मंत्री श्रीमती रावत, मिस वल्र्ड रनरअप सुश्री राव के हाथों फीता कटवाया। बाद में सभी अतिथियों ने हस्त उत्पादों की श्रृंखला को निहारा और महिलाओं की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान श्रीजी के निदेशक शेखर कुमार ने जानकारी दी कि श्रीजी के तहत विश्वास संस्थान के सहयोग से परम्परागत तरीकों से हस्तकलाओं का बेहतर संयोजन और प्रमुखता से सूती कपड़े पर प्राकृतिक रंगों के प्रयोग से विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। विश्वास संस्थान महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर पिछले 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रहा है, वह महिलाओं को विभिन्न स्तरों पर छटनी कर उनके हुनर के अनुसार आजीविका के अवसर प्रदान कर रहा है। जो महिलाएं आगे बढऩे की चाह और कुछ सीखने का जुनून रखती हैं, उन्हें टेक्टाइल वेस्ट से कपड़े की थैली सिलने का हुनर दिया जाता है। इससे वे अपने ही घर पर प्रतिदिन 200 से 250 रुपए तक कमाती हैं। यहां से अपना सफर शुरू कर बहुत सारी महिलाएं पेंट, शर्ट और काथा जैसी कलाओं के इस्तेमाल से उत्पादों को एक नया कलेवर देती हैं और उत्पाद जीवित हो उठता है।


निदेशक श्रीमती इंदिरा मीणा ने बताया कि यहां से बहुत-सी महिलाएं जो विभिन्न हस्तकलाओं में कुशल हैं, उन्हें विश्वास, विश्वस्तरीय संस्थानों के बेहतरीन प्रशिक्षकों द्वारा क्षमतावर्धन पर कार्य कर उन्हें बेस्ट से बेटर बनाने में अपना योगदान देता है और ये महिलाएं बेहतरीन उत्पादों की श्रृंखला तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि हस्त कला के इस क्षेत्र में राजस्थान के सांगानेर, बगरू और जाहोता क्षेत्र ब्लाक प्रिंटिंग में विश्व पटल पर अपना मुकाम रखते हैं। बृजेश कुमार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को विश्वास ने ना केवल मजबूती प्रदान की है बल्कि मजबूती से सबके सामने एक अनूठी मिसाल के रूप में रखा है। विश्वास संस्थान ने सभी महिलाओं को एक समूह में रखते हुए उन्हीं के बीच में से एक अनुभवी महिला सदस्य को निदेशक पद दिया। ब्लाक प्रिंटिंग के कपड़ों पर महिलाएं काथा वर्क, आरीतारी, पेचवर्क एवं विभिन्न कशीदाकारी के संयोजन को विषय विशेषज्ञों की देखरेख में निखार कर तैयार कर रही हैं। साक्षी सिंह ने बताया कि भविष्य में ‘श्रीजी’ अपने अनूठे संयोजनों के साथ ना केवल बेहतरीन महिला-पुरुष परिधानों एवं होम फर्नीशिंग के उत्पादों की पेशकश करेगा।

Related posts:

HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi

'इस त्यौहार नो इंतज़ार', एचडीएफसी बैंक ने फेस्टिव ट्रीट्स लॉन्च की

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

गंगा यमुना जैसी पावन है माँ, संतान के सभी दु:ख हर लेती है मां

निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’

पिम्स हॉस्पिटल में दस माह के बच्चे का सफेद मोतियाबिन्द का सफल उपचार

आईएएस असावा ने कार्यभार ग्रहण किया

नवरत्न में एक फिजिशियन ने खोला दिन भर रुकने का क्लीनिक

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी

सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *