राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में

पूल बी में मध्यप्रदेश को केरल ने 10 विकेट से हराया


उदयपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन रविवार को राजस्थान ने अपने दूसरे मैच में गोवा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व राजस्थान ने अपने उद्घाटन मैच में प. बंगाल को हराया था।
नारायण सेवा संस्थान के एयरपोर्ट रोड डबोक स्थित नारायण दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी  मैदान पर राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।गोवा की टीम ने बीस ओवर के मैच में 7 विकेट गंवाकर राजस्थान को 175 रन का कठिन लक्ष्य दिया। गोवा के हरफनमौला खिलाड़ी संदीप ने 54 गेंदों में चार चौकों की मदद से 64 रन बनाए तथा राजस्थान के 3 विकेट भी चटकाए । संदीप के साथ राहुल डामोर ने अच्छा साथ निभाते हुए 40 गेंदों में 49 रन के व्यक्तिगत स्कोर का योगदान किया। गोवा की टीम को रनआउट के एक के बाद एक 6 झटके लगे।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इस चैंपियनशिप में गोवा के मजबूत लक्ष्य का पीछा राजस्थान ने धीमी गति से किया। 51 रन के स्कोर पर जब उसके 3 विकेट गिर गए तो लगा कि गोवा इस मुकाबले को अपनी झोली में समेट लेगा। तभी पांचवें क्रम पर बैटिंग करने आए इरफान ने प्रदीप सिंह के साथ गोवा की गेंदबाजी की जो धुनाई शुरू की, उससे मायूस राजस्थान के खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा गया । इन दोनों खिलाड़ियों ने 50 गेंदों में 80 रन की साझेदारी कर राजस्थान टीम की जीत की नींव को पुख्ता कर दिया। इरफान ने 3 चौकों की सहायता से मात्र 28 बॉल में 46 रन बनाए। राजस्थान ने 3 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हुए निर्धारित लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया । पूल ए के फाइनल में अपनी जगह बना ली। इरफान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
*केरल की मध्य प्रदेश पर जीत* पूल बी के दूसरे मैच में केरल की टीम ने मध्यप्रदेश को 10 विकेट से हराया। मध्य प्रदेश की टीम 17.1 ओवर में 102 के स्कोर पर ही ढेर हो गई ।केरल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना।  मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके ।ज्ञानी विश्वकर्मा और रामपाल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रमशः 20 और 19 रन बना सके। केरल की ओर से अब्दुल और शाहजहां ऐसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो-दो विकेट गिराए तथा  सुजीत और वेणुगोपाल ने एक-एक विकेट लिया। मध्य प्रदेश के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए ।केरल  की सलामी जोड़ी के मनीष  (55 )और विष्णु( 39)  नाबाद  रहते हुए रहते हुए मात्र 8.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।मनीष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पूल  ए की पश्चिमी बंगाल और गोवा तथा पुल बी की गुजरात और केरल की टीमों के बीच सोमवार प्रातः मैच खेले जाएंगे।

Related posts:

नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

Maruti Suzuki launches the all new powerful and stylish Vitara Brezza

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में सीएसआर के तहत् होगें जीर्णाेद्धार और निर्माण कार्य

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन  

इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

अमेज़न इंडिया के सभी फुलफिलमेंट सेंटर्स में पैकेजिंग में उपयोग आने वाली 100 फीसदी सिंगल-यूज़ प्लास्ट...

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *