उदयपुर। रोटरी क्लब मीरा उदयपुर द्वारा शनिवार को मठ पार्क पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने बताया कि सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार से शरीर निरोग और स्वस्थ रहता है। सूर्य नमस्कार सभी के लिए उपयोगी है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की सदस्य मधु सरीन, संगीता मूंदड़ा, हर्षा कुमावत, जोशना जैन, माहेश्वरी भटनागर, पार्षद कुसुम पंवार, लज्जा रमेजा सहित सदस्य उपस्थित थे। योग टीचर शीतल खंडेलवाल ने सभी को सूर्य नमस्कार और योग कराया। उल्लेखनीय है कि मठ पार्क को रोटरी क्लब मीरा ने गोद ले रखा है।
रोटरी क्लब मीरा द्वारा मठ पार्क में सूर्य नमस्कार
