लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नए लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरु कर दी है। 400 एनएम के टॉर्क के साथ 2.0 लीटर, 221 किलोवॉट (300 पीएस) पेट्रोल पॉवरट्रेन द्वारा पॉवर्ड नई डिफेंडर एक कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर दो अलग बॉडी स्टाइल्स में उपलब्ध होगी। एलिगेंट 90 (3 दरवाजों वाली) और वर्सेटाइल 110(5 दरवाजों वाली) और इसकी शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपए (एक्स-शोरुम इंडिया) रखी गई है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि नई डिफेंडर ने अपनी समृद्ध वंशावली को एक आधुनिक 21वीं सदी के पैकेज में अपनाया है जो इसे ऑफ रोड़ और ऑन रोड़ के लिए बेहद सक्षम बनाता है। भारत में इस आइकॉन के प्रवेश के साथ, हम अपने ग्राहकों को लैंड रोवर पोर्टफोलियो में सबसे सक्षम और ज्यादा समय तक चलने वाले प्रॉडक्ट को पेश कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि, इसमें मूल प्रॉडक्ट की विश्वसनीयता और विशेषताओं को बरकरार रखा गया है। नई डिफेंडर 90 और 110 दोनों ही बॉडी स्टाइल्स में पांच विभिन्न वैरिएंट्स में पेश की जा रही हैय बेस, एस, एसई, एचएसई और फसर््ट एडीशन। साहसी जिगर और कौतुहल से भरे मानसिकता वालों के लिए बनी नई लैंड रोवर डिफेंडर को कई सीटिंग ऑप्शन्स, एक्सेसरी पैक्स और अनेक चुनने लायक फीचर्स के साथ बड़े तौर पर कस्टमाइज किया जा सकता है। भारत के लिए नई डिफेंडर में 360 डिग्री सराउन्ड कैमरा, वेड सेन्सिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेन्शन (110 पर स्टैन्डर्ड), स्मार्टफोन पैक, कनेक्टेड नैविगेशन प्रो, ऑफ रोड टायर्स, रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट (वैकल्पिक) के साथ सेंटर कन्सोल और कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़ 7 फरवरी से

पिम्स में दाहिने फैंफड़े की गांठ का सफल उपचार

सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पांच किसान एफपीओ के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%

नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *