लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नए लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरु कर दी है। 400 एनएम के टॉर्क के साथ 2.0 लीटर, 221 किलोवॉट (300 पीएस) पेट्रोल पॉवरट्रेन द्वारा पॉवर्ड नई डिफेंडर एक कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर दो अलग बॉडी स्टाइल्स में उपलब्ध होगी। एलिगेंट 90 (3 दरवाजों वाली) और वर्सेटाइल 110(5 दरवाजों वाली) और इसकी शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपए (एक्स-शोरुम इंडिया) रखी गई है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि नई डिफेंडर ने अपनी समृद्ध वंशावली को एक आधुनिक 21वीं सदी के पैकेज में अपनाया है जो इसे ऑफ रोड़ और ऑन रोड़ के लिए बेहद सक्षम बनाता है। भारत में इस आइकॉन के प्रवेश के साथ, हम अपने ग्राहकों को लैंड रोवर पोर्टफोलियो में सबसे सक्षम और ज्यादा समय तक चलने वाले प्रॉडक्ट को पेश कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि, इसमें मूल प्रॉडक्ट की विश्वसनीयता और विशेषताओं को बरकरार रखा गया है। नई डिफेंडर 90 और 110 दोनों ही बॉडी स्टाइल्स में पांच विभिन्न वैरिएंट्स में पेश की जा रही हैय बेस, एस, एसई, एचएसई और फसर््ट एडीशन। साहसी जिगर और कौतुहल से भरे मानसिकता वालों के लिए बनी नई लैंड रोवर डिफेंडर को कई सीटिंग ऑप्शन्स, एक्सेसरी पैक्स और अनेक चुनने लायक फीचर्स के साथ बड़े तौर पर कस्टमाइज किया जा सकता है। भारत के लिए नई डिफेंडर में 360 डिग्री सराउन्ड कैमरा, वेड सेन्सिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेन्शन (110 पर स्टैन्डर्ड), स्मार्टफोन पैक, कनेक्टेड नैविगेशन प्रो, ऑफ रोड टायर्स, रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट (वैकल्पिक) के साथ सेंटर कन्सोल और कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे।

Related posts:

पीआईएमएस में कार्यशाला आयोजित

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

आईआईएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी स्किल्स (आईआईएचएस) के उदयपुर में सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र का ...

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल सखी ने महिलाओं को दी 125.71 करोड़ की आर्थिक ताकत

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

लखपति दीदीयों का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

Paytm launches Daily DTH Dhamaal offer for recharges during IPL 2022 season winners to get cashback ...

तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित

The Mustard Model Farm Project: Pioneering Self-Reliance in India's Oilseed Production

The Most Advanced Compact SUV: Kia introduces the new Sonet with ADAS at a special introductory pric...

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा