उदयपुर। सर्वऋतु विलास स्थित श्री सगसजी बावजी राज का जन्मोत्सव शुक्रवार 24 जुलाई को सादगीपूर्वक मनाया जाएगा। कोविड-19 के कारण जिला प्रशासन की सख्त हिदायत के चलते मंदिर में प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा। कोई भी मंदिर परिसर में आयेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है। पुजारी एवं भक्त मंडल ने दर्शनार्थियों से मंदिर परिसर तक नहीं आने एवं घर पर ही रहकर सोशल मीडिया से दर्शन लाभ लेकर सगसजी बावजी से कोविड महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने का अनुरोध किया है।