सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान का संचालन अहमदाबाद के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ एवं फोटोग्राफर डॉ. हीरेन शाह ने किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संग्रहालय की नवीन अवधारणाओं के साथ सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के महत्व पर ध्यान केन्द्रित करना था। प्राचीन धरोहरों के सम्मान में अपने घर में ही विभिन्न संग्रह को प्रदर्शित कर उसका नाम ‘हाउजियम’ रखा।
डॉ. शाह ने 40 से अधिक देशों की यात्रा कर अपने संग्रहालय ‘हाउजियम’ में लगभग 10 हजार से अधिक का कलाकृतियाँ शामिल हैं, जिसमें दरवाजे, खिड़कियाँ, संदूक, घड़ियाँ, सजावटी वस्तुएँ, फर्नीचर तथा तालें हैं। जिनमें सबसे खास हिस्सा ‘लॉक म्यूजियम’ है, जिसमें तीन हजार ताले (सबसे बड़ा ट्रिक लॉक संग्रह) और दो हजार जटिल पहेलियाँ शामिल हैं। पिछले 15 वर्षों से अपनी विशेषज्ञता विश्व भर में साझा कर रहे हैं। 2012 में इंडिया टुडे के ट्रैवल प्लस द्वारा डॉ. शाह और उनके ‘हाउजियम’ को देश के 60 सबसे दिलचस्प स्थानों में शामिल किया गया था।
डॉ. शाह का संग्रहालय ताले और ताला बनाने की कला के इतिहास और शिल्प को समर्पित एक अद्वितीय स्थान है। इनके संग्रह में न केवल स्वतंत्रता संग्राम के समय के पारम्परिक भारतीय तालें हैं, जिन पर ‘जय भारत’ जैसे देशभक्ति के नारे खुदे हुए हैं, बल्कि इसमें अन्तर्राष्ट्रीय दुर्लभ वस्तुएँ भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रिया के एक प्रसिद्ध ताला संग्रहकर्ता हैन्स शेल का डॉ. शाह के संग्रहालय में आना उनके लिए एक महत्वपूर्ण दिन था। जिन्होंने उनके संग्रह की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को और मजबूत किया। इस अनुभव से प्रेरित होकर डॉ. शाह और उनकी पत्नी ने अपने घर के एक हिस्से को ‘‘हाउजियम’’ में परिवर्तित कर दिया। जहाँ वे आने वाले आगन्तुकों का स्वागत करते हैं। यह संग्रहालय एक इनडोर हेरिटेज वॉक की तरह है, जहाँ आगन्तुकों को प्राचीन समृद्ध परम्पराओं और इन कला रूपों को संरक्षित करने के महत्व का अनुभव मिलता है।
व्याख्यान के समापन पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने डॉ. शाह का आभार व्यक्त किया और यहां के सिटी पैलेस संग्रहालय से अवगत कराया।

Related posts:

शिल्पग्राम महोत्सव में स्टोन के बड़े एस्ट्रो साइन और मुखौटे होंगे आकर्षण के केंद्र

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सक की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

दुर्लभ सुरबहार वाद्य यंत्र के कलाकार डॉ. अश्विन एम.दलवी पहुंचे उदयपुर

'सनातन हिन्दू धर्म के पुनरुत्थान' हेतु अनुष्ठान

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

पत्रकार मानवेन्द्र का देसूरी उपप्रधान बनने पर अभिनंदन