प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पहले चरण में उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ और अजमेर को 200 कंसंट्रेटर
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कौ सौपें
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राहत एवं बचाव के लिये हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अब तक 28 करोड का सहयोग

उदयपुर। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक कोविड-19 से राहत एवं बचाव के लिये समुदाय और सरकार के सहयोग हेतु अग्रणी रही है। राजस्थान के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, कंपनी द्वारा एक और पहल कर राज्य के लिए 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जा रहे है।
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में वर्चुअल कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान विभाग, सुबोध कुमार, वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल एवं हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा सहित उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद एवं अजमेर के जिला कलक्टर भी वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद थे।
समारोह के दौरान पहले चरण में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर के जिला प्रशासन को 200 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गये। ये ऑक्सीजन कंसंटेªटर उन रोगियों के लिये मददगार साबित होगे जिनका ऑक्सीजन लेवल 88-92 के बीच होता है। ऑक्सीजन बेड की कमी को पूरा करते हुए यह कंसंट्रेटर प्राण वायु मंे जीवन रक्षक साबित होगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं अनिल अग्रवालजी के नेतृत्व में वेदांता द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग की सराहना करता हूं। वर्तमान परिस्थिति में हिंदुस्तान जिंक और केयर्न जैसी कंपनी एवं सरकारी और निजी क्षेत्रों के संयुक्त प्रयासों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर, वैक्सिन वैन, हॉस्पीटल और चिकित्सा उपकरण जन समुदाय के लिए आवश्यकता के समय प्रदान किए गए हैं, जो कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे सहायक होगे।
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने हमारे जीवन और आसपास जो प्रभाव डाला है, उससे मैं बहुत चिंतित हूं। इस कठिन समय में वेदांता समूह समुदाय और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है और हम महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में देशभर में अपना पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजस्थान हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है, हिंदुस्तान जिंक और केयर्न इंडिया के माध्यम से, हम हमारी इकाइयों के आसपास चिकित्सालय में ऑक्सीजन के साथ ही उपकरण एवं संसाधन प्राथमिकता से उपलब्ध कराएगें। हमारी टीम ऑन-ग्राउंड राज्य को सहायता देना जारी रखेगी और मुझे विश्वास है कि हम सामूहिक रूप से इस संकट को दूर करने में कामयाब होगंे।
वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि हम इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान राज्यों में प्रशासन का सहयोग करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति के साथ, चिकित्सालयों में भार को कम करने और अमूल्य जीवन को बचाने में हिंदुस्तान जिंक सहायक साबित होगा।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि जिंक ने कोविड 19 से राहत एवं बचाव के लिये राज्य सरकार और स्थानीय समुदाय को हमेशा सहयोग किया है। हमने वैक्सिन वैन, चिकित्सा उपकरण, आरटीपीसीआर मशीन, सहित आवश्यक संसाधन सुलभ कराये है। गांवों में नियमित हाइपोक्लोराइट का छिडकाव कराने के साथ ही स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी हैै। 100 बेड के फिल्ड हॉस्पीटल के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता लिक्विड और सिलेंडर के माध्यम से की जा रही है। हमें विश्वास है कि हम मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और ये ऑक्सीजन कंसट्रेटर रोगियों को कोविड-19 से राहत और बचाव में सहायक होगे।
महामारी की दूसरी लहर के बाद से, हिंदुस्तान जिंक ने लोगों के लिए कोविड-19 से राहत सुनिश्चित करने के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। कंपनी ने इसी माह की शुरुआत में 5 दिन के रिकॉर्ड समय में अपनी राजसमंद जिले की दरीबा इकाई में एक ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया है जिससे अब तक 10,000 से अधिक सिलेंडर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। जिंक द्वारा स्थानीय प्रशासन को 160 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सहयोग किया है। अब तक कुल ्260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गयी है। कंपनी राजसमंद दरीबा, में 100 क्रिटिकल केयर बेड की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक फील्ड हॉस्पीटल की स्थापना कर रही है जो कि राजसमंद में ही दरीबा के डीएवी स्कूल परिसर में 350 बेड के हॉस्पीटल के अतिरिक्त होगा। जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में 5000 से अधिक कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स ने टीकाकरण कराया है। कंपनी द्वारा कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स के लिये समूह कोरोना कवच पॉलिसी प्रारंभ की है।
वेदांता समूह द्वारा महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में देश को 150 करोड़ और 1000 बेड के हॉस्पीटल की घोषणा की गयी हैं। सहायता प्रदान करने के लिए समूह की कंपनियों और सभी सहायक कंपनियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अनवरत सहायता हेतु कदम बढ़ाया है। राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों के अलावा, केयर्न इंडिया ने बाडमेर में 100 बेड का अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है और हाल ही में बाडमेर में जिला प्रशासन के सहयोग से कन्या महाविद्यालय को 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया है। बाड़मेर में प्रशासन कंपनी कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में सभी मरीजों को दिन में तीन बार भोजन भी उपलब्ध करा रही है। केयर्न इंडिया ने अपने 13 टैंकर और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराए हैं और रिफिलिंग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

Related posts:

कतिपय लोग युवाओं को भ्रमित कर पत्थरबाज बना रहेः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

डॉ. तुक्तक भानावत जार के पुन: जिलाध्यक्ष बने

जिंक द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

संगीत का जादू बिखेरने उदयपुर आ रहे हैं सुरेश वाडेकर, - ‘सुर, साज और वाडेकर’ से बंधेगा समां

CGTMSE launches Udaan portal to increase the reach of Credit Guarantee Scheme to eligible entreprene...

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

HDFC Bank named India’s Best SME Bank by Asiamoney

Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 73 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मृत्यु