सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए वरदान है मार्ग ईआरपी की डिजिटल पहल

उदयपुर। बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारत की अग्रणी कम्पनी मार्ग ईआरपी राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए सफलता, वृद्धि और व्यवसाय करने में आसानी प्रदान करने वाले एक भरोसेमंद प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में तेजी से उभर रहा है। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में राज्य के 60 प्रतिशत से अधिक सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों को अपनी नवीनतम तकनीक व किफायती सॉफ्टवेयर से सही मायनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
मार्ग ईआरपी के प्रबंध संचालक सुधीर सिंह ने कहा कि जुलाई 2017 में पूर्ण रूप से टैक्स स्ट्रक्चर बदलने पर व्यापारियों में बहुत भय एवं आशंका थी कि नए टैक्स को कैसे सीखेंगे, कैसे व्यापार करेंगे परन्तु मार्ग ईआरपी सॉफ्टवेयर के उपयोग से व्यापारियों को अपनी जीएसटी रिटर्न्स भरने एवं इ-वे बिल बनाने का आसान माध्यम मिल गया। देश के हर राज्य के छोटे तथा मध्यम व्यापारी वर्ग की दिक्कतों को पूरी तरह समझने के लिए हमने दिन रात एक कर दिए। राजस्थान में हमारे तकरीबन 500 चैनल पार्टनर्स ने हर छोटे बड़े जिले में जाकर व्यापारियो से बात की। हमारी अनुसन्धान और विकास टीम ने छोटी से छोटी समस्या को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तकनीकों का सही इस्तेमाल करते हुए सरल, सहज, सुलभ तथा किफायती सॉफ्टवेयर व समाधान बनाये। हमारी इन नयी तकनीकों का लाभ उठाते हुए आज राज्य का हर व्यापारी तकनीक के साथ सामंजस्य बैठाकर अपने व्यापार को उन्नति दे रहा है।
मार्ग ईआरपी को इन्वेंट्री में विशेषज्ञता मिली जो किसी भी व्यवसाय के लिए सबसे जटिल चीज है, एकाउंटिंग तकनीकों की पेशकश की और सहज मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सबकुछ एकीकृत किया। मार्ग ईआरपी में 21 से अधिक व्यापार क्षेत्रों के लिए सरल और किफायती समाधानों को पूरा करने वाले 200 से अधिक लोगों की एक मजबूत आरएंडडी टीम है। अपने दस लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं, लाख से अधिक एक्टिव कस्टमर्स, एक्सक्लूसिव सेल्स एंड सपोर्ट मास्टर पार्टनर्स, 8000 से अधिक फीट ऑन स्ट्रीट और 800 से अधिक कर्मचारियों के साथ मिलकर मार्ग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए टेक्नोलॉजी को प्रतिदिन बेहतर बना रहा है।

Related posts:

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित

ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम

ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund

“स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन

Hindustan Zinc fights back the Scare of Lumpy Skin Disease through its ‘SAMADHAN’ Project

Walkathon Celebrates Success Stories of Knee Replacement Patients Using Robotics Technology

'इस त्यौहार नो इंतज़ार', एचडीएफसी बैंक ने फेस्टिव ट्रीट्स लॉन्च की

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

Tata Motors joins hands with HDFC Bank for Electric Vehicle Dealer Financing Program

विश्व में टेक्नोलॉजी गियर आपूर्तिकर्ता के तौर पर भारत चीन का स्थान ले सकता है