सैमसंग गेलेक्सी एस20 प्लस और एस20 स्मार्टफोन लॉन्च

उदयपुर। सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन गेलेक्सी एस20 प्लस और एस20 स्मार्टफोन को आज उदयपुर में पैरागन मोबाइल शॉप पर कैक काटकर सैमसंग के एबीएम मनीष सनाढ्य, एएसएम जितेन्द्र साहू, जेडएसएम पुरनानशु बॉस, हिटलर शर्मा, पैरागन के प्रोपराइटर पुष्पेन्द्र जैन, सैमसंग मोबाईल के डिस्ट्रीब्यूटर भारत नागोरी ने लांच किया।
पैरागन के प्रोपराइटर पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि इन दोनों फोन की स्क्रीन क्रमश: 6.3 तथा 6.7 है। इस फोन की खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें 8K वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते हैं। लो लाइट कंडीशन में ब्राइट नाइट शॉट कैप्चर किये जा सकते हैं। यही नहीं इसमें स्पेस ज़ूम भी दिया गया है जिससे उपभोक्ता 30& तक झूम कर सकते हैं। गेलेक्सी एस20 प्लस की कीमत 73,999 और एस20 की कीमत 66,999 रुपए है। यह लिमिटेड एडिशन ऑफऱ पर प्री बुकिंग ग्राहक को 13,999 किमत वाला गेलेक्सी बड्स प्लस  मात्र 1,999/ 2,999 मे दिया जाएगा। लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध पैरागन मोबाइल शॉप पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि गेलेक्सी एस20 प्लस में 4500 एमएच की बेटरी और एस20 में 4000 एमएच की बैटरी है जो उपभोक्ताओं को पूरे दिन बात करने की आजादी देती है। इसमें 12+12+64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें 10 एमपी के साथ ड्यूल मेगापिक्सल तथा 10 एमपी के साथ ड्यूल मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।
यह फोन फोटोग्राफी के अनुभव को पूर्णत: बदल देगा। इसके सिंगल टेक फिचर से एक क्लिक में उपभोक्ता 10 फोटो एवं 4 वीडियो एक साथ अलग-अलग एंगल से बना सकते हैं। इसकी डायनामिक एलोमेड 2x  की डिस्प्ले से 100 प्रतिशत कलर कांट्रास देख सकते हैं। साथ ही यह HOR  10+ सपोर्ट करती है।

Related posts:

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर ‘बेस्ट वेडिंग होटल’ अवार्ड से सम्मानित

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम 16 जुलाई को

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक

चिकित्सा शिक्षा की दुनिया तेजी से बदल रही है : डॉ. सुमन जैन

स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप उत्कृष्टत...

Hindustan Zinc Reaffirms its Commitment towards Safety during 52nd National Safety Week

मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल

Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur